Luxury SUV Brand: JSW MG मोटर इंडिया ने किया 'MG Select' लग्जरी ब्रांड का ऐलान, 2025 में पेश होंगी कारें

Luxury SUV Brand: MG सिलेक्ट प्रीमियम कार सेगमेंट को टारगेट करेगा। ब्रांड का फोकस पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडलों पर रहेगा।;

By :  Desk
Update:2024-09-16 21:12 IST
MG Select’ luxury brandMG Select’ luxury brand
  • whatsapp icon

Luxury Brand: JSW और चीन की SAIC मोटर के बीच ज्वाइंट वेंचर JSW MG मोटर इंडिया ने सोमवार को एक नए लग्जरी ब्रांड ‘MG Select’ के लॉन्च का ऐलान किया। इस ब्रांड की पहली लग्जरी कारें 2025 की पहली तिमाही में भारत में पेश की जाएंगी और अगले दो सालों में चार नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। बता दें कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने 11 सितंबर को ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी लॉन्च की है, जिसे देश की पहले इंटेलिजेंट सी
यूवी कहा जा रहा है। 
 
प्रीमियम कार सेगमेंट को टारगेट करेगा ब्रांड

JSW MG मोटर इंडिया ने बताया कि यह पहल भारतीय बाजार में बढ़ते प्रीमियम कार सेगमेंट को टारगेट करने के लिए की जा रही है। इस ब्रांड का फोकस पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडलों पर रहेगा, जो भारत के लग्जरी ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूदा ब्रांड्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।

ज्वाइंट वेंटर में JSW ग्रुप की 35% हिस्सेदारी
JSW ग्रुप के पास इस संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंटर) में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि SAIC मोटर, जिसके पास ब्रिटिश ब्रांड MG मोटर का मालिकाना हक है, के पास 65 फीसदी शेष हिस्सेदारी है। MG मोटर मौजूदा समय में Hector और Gloster जैसी लोकप्रिय SUVs के साथ-साथ Comet EV और ZS EV जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल भी बनाती है।

(मंजू कुमारी)  


 

Similar News