Price Hike: जनवरी से महंगी होंगी JSW MG मोटर की कारें, 2 और कंपनियां कर चुकी हैं दाम बढ़ाने का ऐलान

JSW MG Motor Price Hike: अगले साल जनवरी से JSW MG Motor ने गाड़ियों के दाम औसतन 3%, मारुति सुजुकी ने 4% और हुंडई इंडिया ने 25 हजार रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है।;

By :  Desk
Update:2024-12-06 22:24 IST
JSW MG Motor Price HikeJSW MG Motor Price Hike
  • whatsapp icon

JSW MG Motor Price Hike: नए साल की पहली तारीख (1 जनवरी 2025) से JSW MG मोटर की गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं। कंपनी ने शुक्रवार को सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि इस फैसले के पीछे बड़ी वजह बढ़ती इनपुट लागत, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स खर्चों में इजाफा है। बता दें कि इससे पहले Hyundai और Maruti Suzuki भी अपने व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। 

कितनी होगी कीमतों में बढ़ोतरी?

  • JSW MG Motor India ने कहा है कि जनवरी 2025 से उनकी गाड़ियां औसतन 3% महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कहा है कि यह कदम लगातार बढ़ती इनपुट लागत और अन्य बाहरी चुनौतियों से निपटने के लिए उठाया गया।
  • कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, 'हम गुणवत्ता, इनोवेशन और स्थिरता के प्रति समर्पित हैं। हालांकि, बढ़ती लागतों की भरपाई के लिए कीमतों में मामूली वृद्धि जरूरी हो गई है। हम अपने ग्राहकों पर इस प्रभाव को कम से कम रखने का प्रयास करते हैं, लेकिन यह कीमत बढ़ोतरी हमारे लिए महंगाई से निपटने का एक समाधान है।"

ये भी पढ़ें...मारुति, हुंडई से महिंद्रा तक, इन 6 कंपनियों कार जनवरी 2025 से हो जाएंगी महंगी

हुंडई और मारुति सुजुकी बढ़ा रही कीमतें
हुंडई इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। वहीं, मारुति सुजुकी ने अपने सभी मॉडल्स पर 4% तक की कीमत बढ़ाने की बात कही है। इस बढ़ोतरी का कारण इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें...165 km रेंज के साथ लॉन्च हुए 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, किफायती वेरिएंट मात्र 96,000 में मिल रहा

ग्राहकों पर क्या होगा असर?
इन कंपनियों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी का मतलब है कि नए साल से गाड़ी खरीदना थोड़ा महंगा हो जाएगा। हालांकि, कंपनियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि इस वृद्धि का असर ग्राहकों पर न्यूनतम हो। ताकि सेल्स पर कोई नेगेटिव असर न पड़े। 

(मंजू कुमारी)
 

Similar News

Zelio E-Mobility