2025 Kawasaki Ninja 1100 SX: कावासाकी ने आखिरकार अपनी नई 2025 कावासाकी निंजा 1100 एसएक्स बाइक से पर्दा उठा दिया। जापानी स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक को 2025 के लिए कई अपडेट मिले हैं। यह बाइक ग्लोबल मार्केट में दो मॉडल - स्टैंडर्ड और एसई में उपलब्ध है। आइए इसकी खासियतों के बारे में जानते हैं।

2025 Kawasaki Ninja 1100 SX में क्या है नया?
कावासाकी ने नई Ninja 1100 SX में नया 1099cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन को जोड़ा है। यह 9,000rpm पर 132bhp और 112.6Nm पावर जेनरेट करता है। इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स और अपडेटेड क्विक शिफ्टर के साथ जोड़ा गया है जो 1,500 rpm से ज्यादा बेहतर काम काम करता है।

Kawasaki Ninja 1100SX

हालांकि 2025 मॉडल का डिजाइन लगभग पिछले मॉडल के समान है। इस बाइक में ट्विन LED हेडलाइट्स के साथ शार्प फ्रंट फेयरिंग और यहां तक ​​कि साइड और टेल सेक्शन भी एक जैसे ही हैं। SE मॉडल में गोल्ड और ब्लैक ग्राफिक्स मिलते हैं जो बाइक के ग्रीन कलर के साथ अच्छी तरह से कंट्रास्ट करते हैं।

कावासाकी निंजा 1100 SX SE में आगे की तरफ ब्रेम्बो मोनोब्लॉक 4.32 कैलिपर्स हैं। इसमें ओहलिन्स S36 एडजस्टेबल मोनोशॉक भी है जो स्टैंडर्ड वर्जन में उपलब्ध नहीं है। बाइक 17-इंच के पहियों के साथ आती है जिसमें नए ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S23 टायर हैं। इसमें बड़े रियर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है, जो एक बड़ा अपग्रेड है।

kawasaki ninja 1100cc

निंजा 1100 SX इन शानदार फीचर्स से लैस है
फीचर्स की बात करें तो निंजा 1100 SX में सभी LED लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले, पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, क्रूज कंट्रोल और USB-C चार्जिंग पोर्ट हैं। SE वर्जन में स्टैंडर्ड के तौर पर हीटेड ग्रिप्स हैं और इसमें गोल्ड और ब्लैक ग्राफिक्स मिलते हैं जो बाइक के ग्रीन कलर के साथ अच्छी तरह से कंट्रास्ट करते हैं।

Kawasaki Ninja 1100 SX भारत में अगले साल होगी लॉन्च
2025 कावासाकी निंजा 1100 एसएक्स को वर्ष के अंत में, संभवतः दिसंबर में इंडिया बाइक वीक में लॉन्च किए जाने की संभावना है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक को ग्लोबल स्तर पर पेश किया है।

Kawasaki Ninja 1100SX Price

Kawasaki Ninja 1100SX की कीमत
इंजन की क्षमता बढ़ाई जाने के बावजूद, Ninja 1100SX की कीमत $13,699 (लगभग ₹11.36 लाख रुपए) ही रखी गई है, जो Kawasaki Ninja 1000SX मॉडल के समान है। वहीं, Kawasaki Ninja 1100SX के SE मॉडल की कीमत $15,399 (₹12.77 लाख लगभग) है।