Kawasaki Ninja 1100 could be unveiled on 1 October: कावासाकी मोटरसाइकिल 1 अक्टूबर को अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। माना जा रहा है कि निंजा 1100 मोटरसाइकिल हो सकती है। इस मोटरसाइकिल से जुड़े कुछ डॉक्युमेंट भी सामने आए हैं, जिससे इसकी डिटेल का खुलासा हो गया है। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में कावासाकी निंजा 1000 को भारतीय वेबसाइट से हटा लिया था। अब निंजा 1100 इस मोटरसाइकिल की जगह लेगी। इसे फ्रेश लुक देने के लिए कई अपडेट दिए जाएंगे।

कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ आएगी
लीक हुए डॉक्युमेंट की मानें तो इस मोटरसाइकिल का डिजाइन मौजूदा कावासाकी निंजा 1000 मॉडल की तरह ही होगा। साथ ही, इसकी ऊंचाई, लंबाई, व्हीलबेस और वजन भी लगभग वैसा ही होगा। कंपनी इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस कर सकती है। ताकी देखने में ये एकदम फ्रेश लगे। साथ ही, पुराने मॉडल की तुलना में ये अलग भी दिखे।

1100cc का दमदार इंजन मिलेगा
बात करें कावासाकी निंजा 1100 में मिलने वाले इंजन की तो इसमें 1099cc, इनलाइन, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो मौजूदा 1043cc कैपेसिटी वाले इंजन की जगह लेगा। इसका पावर आउटपुट पहले से 142bhp से घटकर लगभग 135bhp हो गया है, जबकि टॉर्क 111Nm से थोड़ा बढ़कर 113Nm होगा। नई मोटरसाइकिल में थोड़ा बड़ा स्प्रोकेट भी होगा, जिससे एक्सलरेशन में मामूली सुधार हो सकता है।

12 लाख से ज्यादा हो सकती है कीमत
इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD कंसोल भी मिलने की उम्मीद है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक इक्युपमेंट भी दिए जा सकते हैं। पुराने मॉडल में इसकी कमी दिखती थी। भारतीय बाजार में निंजा 1000 की एक्स-शोरूम कीमत 12.19 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

(मंजू कुमारी)