Logo

Kawasaki Ninja Discount: कावासाकी इस महीने अपनी मोटरसाइकिल पर गजब का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने निंजा 300 और निंजा 650 के साथ निंजा 500 के लिए कूपन पेश किए हैं। इस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर 15,000 रुपए के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। निंजा 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए है, जिसके बदले में यह कूपन लिया जा सकता है। वहीं, कंपनी निंजा 300 पर भी 30,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

इसी महीने तक मिलेगा फायदा
ग्राहकों को इन मोटरसाइकिल पर मिलने वाले कूपन का फायदा इस महीने के आखिर तक ही मिलेगा। हालांकि, ब्रांड ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्रोडक्ट पर इसी तरह के कूपन पेश किए हैं। ऐसे में उम्मीद इस बात की भी है कि कंपनी इस ऑफर को आगे के लिए भी बढ़ा दे। फिर भी ग्राहकों को इसी महीने इन ऑफर्स का फायदा ले लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें... आज बुक की तो 10 महीने बाद मिलेगी ये SUV, जानिए शहर के हिसाब से वेटिंग पीरियड

निंजा 500 में 451cc का इंजन
कावासाकी निंजा
500 में 451cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,000rpm पर 44.7bhp का पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में LED हेडलाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डुअल-चैनल ABS है। कावासाकी निंजा 500 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक मिलता है जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में दोनों सिरों पर एक सिंगल डिस्क शामिल है।

निंजा 300 पर 30 हजार की छूट
ऐसा कहा जाता है कि कावासाकी ने पिछले महीने 2025 मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें एक छोटा सा अपडेट और एक नया डैश दिाय गया था। दूसरी तरफ, कावासाकी ने अपनी धांसू बाइक निंजा 300 पर मिल रहे 30,000 रुपए के डिस्काउंट को फरवरी लास्ट तक बढ़ा दिया है। बाइक पर यह डिस्काउंट पहले से ही मिल रहा है। भारतीय मार्केट में इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें... ये है देश का सबसे ज्यादा पैसेंजर वाला इलेक्ट्रिक ऑटो, एक साथ 7+1 लोग कर पाएंगे ट्रैवल

निंजा 500 में 296cc का इंजन
कावासाकी निंजा 300 में पावरट्रेन के तौर पर 296cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 39bhp की अधिकतम पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। ग्राहक डिस्काउंट की पूरी जानकारी को अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर पता कर सकते हैं।

(मंजू कुमारी)