Kawasaki Ninja ZX-4RR Launch: कावासाकी इंडिया ने भारत में कावासाकी निंजा ZX-4RR बाइक को लॉन्च की है, जिसकी कीमत 9,10,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह बाइक Ninja ZX-4R से 61,000 रुपए महंगी है और अब यह भारत की सबसे महंगी 400cc बाइक भी बन गई है। जापानी कंपनी ने इस बाइक को एक सुपरस्पोर्ट के रूप में पेश की है और इसका धांसू डिजाइन लोगों को दिवाना बनाता है। आइए इस बाइक की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kawasaki Ninja ZX-4RR Launch: खासियतें
कावासाकी की इस बाइक में ट्विन LED हेडलाइट सेटअप है जिसके शार्प एज ओवरऑल सुपरस्पोर्ट डिजाइन को पूरा करते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 399cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन फोर इंजन है जो 14,500rpm पर 77PS और 13,000rpm पर 39Nm आउटपुट देता है। जो कि निंजा ZX-4R के 14,500rpm पर 75PS और 12,500rpm पर 37.6Nm आउटपुट से 2PS और 1.4Nm ज्यादा है। RAM एयर इनटेक के साथ ZX-4RR का अधिकतम पावर आउटपुट 80PS है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर स्टैन्डर्ड है।

अंडरपिनिंग के मामले में, Kawasaki Ninja ZX-4RR में कावासाकी ZX-4R जैसा ही फ्रेम है, जो कि स्टील ट्रेलिस फ्रेम है। लेकिन सस्पेंशन सेटअप काफी अलग है। ZX-4RR में 37mm प्रीलोड एडजस्टेबल शोवा SFF-BP (सेपरेट फंक्शन फोर्क-बिग पिस्टन) इनवर्टेड फोर्क और पूरी तरह से एडजस्टेबल Showa BFRC-लाइट मोनोशॉक मिलता है।

बाइक के दोनों साइड में 17 इंच के अलॉय हैं, जिसमें 120 सेक्शन का फ्रंट और 160 सेक्शन का रियर ट्यूबलेस टायर है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 4-पिस्टन कैलिपर के साथ ट्विन 290mm डिस्क  और रियर में 220mm सिंगल-पिस्टन कैलिपर डिस्क है, जिसमें डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड है। ZX-4RR का ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm और सीट की ऊंचाई 800mm है। इसका कर्ब वेट 189kg है और फ्यूल टैंक की क्षमता 15-लीटर है।

मिलेगा 4.3-इंच डिस्प्ले
फीचर्स के मामले में, बाइक 4.3-इंच TFT डिस्प्ले के साथ आती है जो स्पीड, टैकोमीटर रीडिंग, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन और ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडआउट जैसे रीडआउट देती है। इसमें दो डिस्प्ले मोड: नॉर्मल और सर्किट दिए गए हैं। कंसोल कावासाकी के 'राइडोलॉजी द ऐप' स्मार्टफोन एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन को कनेक्ट करने का ऑप्शन प्रदान करता है।

इसके अलावा, इसमें स्टैण्डर्ड के तौर पर 4 राइडिंग मोड: रेन, रोड, स्पोर्ट और राइडर हैं। ‘राइडर’ मोड कस्टमाइज करने योग्य है और राइडर्स को अपनी पसंद के हिसाब से राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की अनुमति देता है। सिक्योरिटी के लिए इस बाइक में कावासाकी का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है।

Kawasaki Ninja ZX-4RR Launch: कीमत और कलर ऑप्शन
कावासाकी के इस बाइक को फिलहाल एक कलर स्कीम, आइकॉनिक कावासाकी लाइम ग्रीन/एबोनी में पेश किया किया गया है। ग्राहक इसे 9,10,000 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।