Ninja ZX10R: कावासाकी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.14 लाख रुपए घटाई, जानिए अब नई कीमत

कावासाकी ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्टबाइक निंजा ZX-10R की कीमत में बड़ी कटौती की है। इस मोटरसाइकिल की कीमत में 1.14 लाख रुपए की कटौती की गई है।;

By :  Desk
Update:2024-11-20 16:59 IST
Kawasaki Ninja ZX-10RKawasaki Ninja ZX-10R
  • whatsapp icon

Kawasaki Ninja ZX10R price reduced: कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप स्पोर्टबाइक निंजा ZX-10R की कीमत में बड़ी कटौती की है। इस मोटरसाइकिल की कीमत में 1.14 लाख रुपए की कटौती की गई है। अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 17.34 लाख रुपए हो गई है। निंजा ZX-10R का 2025 एडिशन इस साल सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.13 लाख रुपए थी। 

कंपनी ने जल्द ही इसकी कीमत बढ़ाकर 18.50 लाख रुपए कर दी थी। इसका मतलब ये था कि यह BMW S 1000 RR के स्टैंडर्ड वर्जन के करीब थी, जिससे 10R की लोकप्रियता कम हो गई। इसे ध्यान में रखते हुए, जापानी ब्रांड ने सुपरस्पोर्ट की कीमत में 1.14 लाख रुपए की कटौती की है।

ये भी पढ़ें... इस SUV पर 5 लाख का डिस्काउंट, लेकिन लिमिटेड टाइम के लिए आया ऑफर

इंजन, फीचर्स और सेफ्टी की डिटेल

>> कावासाकी ZX-10R में 998cc, इनलाइन-फोर-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर दी है, जो 13,200rpm पर 200bhp का पावर और 11,400rpm पर 114.9Nm टॉर्क जनरेट करती है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर में बाई-डायरेक्शन क्विक शिफ्टर मिलता है।

ये भी पढ़ें... कंपनी बायो गैस से चलने वाली पहली मोटरसाइकिल पर कर रही काम, पूरी सीरीज होगी लॉन्च

>> इसके फीचर्स की लिस्ट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक TFT कंसोल, कई राइडिंग मोड, डुअल-चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल भी शामिल है।

>> सस्पेंशन हार्डवेयर के लिए कावासाकी निंजा ZX-10R में शोवा BFF फोर्क्स और शोवा BFRC रियर मोनोशॉक मिलता है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल 330mm फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल 220mm रियर डिस्क शामिल हैं। यह ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर से भी लैस है।

(मंजू कुमारी)

Similar News