Kawasaki Versys 650: इस मोटरसाइकिल पर मिल रहा ₹30000 का डिस्काउंट, 31 मार्च तक मिलेगा फायदा

कावासाकी वर्सेस 650 पर कंपनी 30,000 रुपये की डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर लागू है।;

By :  Desk
Update:2025-03-18 17:07 IST
Kawasaki Versys 650Kawasaki Versys 650
  • whatsapp icon

Kawasaki Versys 650 available with Rs 30,000 discount: कावासाकी वर्सेस 650 पर कंपनी 30,000 रुपये की डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर लागू है। वहीं, ऑफर का फायदा 31 मार्च तक ही मिलेगा। कैश डिस्काउंट वाउचर लागू करने के बाद, बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए से घटकर 7.47 लाख रुपए रह जाती है। यह डिस्काउंट उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है जो बचाए गए पैसे का इस्तेमाल हेलमेट या राइडिंग गियर खरीदने में कर सकते हैं।

649cc पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस
कावासाकी वर्सेस 650 एक स्थापित एडवेंचर टूरर है। इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 65.7bhp का पावर और 61 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए हैं। इसमें LED लाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT स्क्रीन, USB चार्जिंग पोर्ट, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS शामिल हैं।

ये भी पढ़ें... इस इलेक्ट्रिक कार के सामने हर बार फेल हो रहे कंपनी के सारे मॉडल; एक बार फिर बनी नंबर-1

बाइक में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे
इस मोटरसाइकिल के डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर कावासाकी ट्विन-LED हेडलाइट्स हैं, जो शार्प फेयरिंग के अंदर हैं। खास तौर से प्रमुख टैंक एक्सटेंशन हैं जो रेडिएटर गार्ड के रूप में भी काम करते हैं। कावासाकी वर्सेस 650 को दो कलर में पेश करती है। जिसमें मेटालिक मैट डार्क ग्रे और मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक शामिल है।

ये भी पढ़ें... इस SUV को खरीदने पर 2.20 लाख रुपए बच रहे, जानिए कितनी में मिल जाएगी कार

17-इंच के व्हील से लैस बाइक
बॉडीवर्क के नीचे, एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम है जिसे एडजस्टेबल रिबाउंड और स्प्रिंग प्रीलोड के साथ यूएसडी फोर्क द्वारा सस्पेंड किया गया है। बाइक 17-इंच के व्हील पर दौड़ती है। जबकि ब्रेकिंग का ध्यान आगे की तरफ ट्विन 300mm डिस्क और पीछे की तरफ 250mm डिस्क द्वारा रखा जाता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 के साथ होता है।

(मंजू कुमारी)

Similar News