Logo
इन दिनों ऑटोमोबाइल कंपनियां स्टॉक खाली करने के लिए अपनी गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस लिस्ट में कावासाकी का नाम भी शामिल हो गया है।

Kawasaki Z900 gets a massive discount in India: इन दिनों ऑटोमोबाइल कंपनियां स्टॉक खाली करने के लिए अपनी गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस लिस्ट में कावासाकी का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, कंपनी भारतीय बाजार में बड़े पैमाने पर स्टॉक क्लीयरेंस एक्टिविटी कर रही है। अपनी निंजा सीरीज की कुछ बाइक्स पर कैश डिस्काउंट देने के बाद अब कंपनी Z900 पर डिस्काउंट दे रही है। Z900 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बड़ी बाइक्स में से एक है।

9 लाख से घट गई कीमत
दरअसल, कावासाकी की बिक्री में इसका बड़ा योगदान है। हालांकि, नया साल आने में बस 15 दिन ही बाकी हैं, ऐसे में जब भारतीय ग्राहक दिसंबर में नई गाड़ियां नहीं खरीद रहे हैं। इसी वजह से जापानी ब्रांड ने Z900 पर 40,000 रुपए की छूट देने का फैसला किया है। Z900 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 9.4 लाख रुपए है। अब इतनी बड़ी छूट के बाद इस मोटरसाइकिल की नई एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें... कंपनी लाई गजब का ऑफर, हर दिन ग्राहकों को फ्री मिलेगा आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर

स्टॉक में रहने तक ही छूट
यह डिस्काउंट स्टॉक रहने तक लागू रहेगा। इस बात की बहुत संभावना है कि यह छूट सभी कावासाकी शोरूम में नहीं दिखेगी। यह स्टॉक क्लीयरेंस सेल है, इसलिए Z900 का अच्छा स्टॉक रखने वाले डीलर ही यह छूट देंगे। ऐसे में दिसंबर नई मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने के लिए एक बेहतरीन महीना है। इस दौरान हमेशा कुछ अच्छे कैश डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य ऐड-ऑन भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें... सिंगल चार्ज पर 520Km दौड़ेगी ये नई इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स की डिटेल आई सामने

जनवरी से महंगी होंगे मॉडल
जनवरी से लगभग सभी कंपनियां अपनी गाड़ी को महंगा करने वाली हैं। जिसके चलते ये बाइक और स्कूटर काफी महंगे हो जाते हैं। इसलिए अगर आपको बाइक की रीसेल वैल्यू की परवाह नहीं है, तो दिसंबर मोटरसाइकिल खरीदने के लिए सबसे अच्छा महीना है। बता दें कि आप अपने शहर और डीलर से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मांग सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

5379487