Kia Brand New Under Rs. 10 Lakh: किआ (KIA) अपने पोर्टफोलियो में कोडनेम 'क्लैविस' नाम की SUV को जोड़ने वाली है। इसे भारतीय बाजार में सोनेट के ठीक ऊपर रखा गया है। हाल ही के ट्रेडमार्क के आधार पर 'सिरोस' नाम दिया गया है। इसे टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर भी देखा जा चुका है। किआ सिरोस के फ्रंट में वर्टिकल LED लाइटिंग एलिमेंट्स मिलेंगे, जो टर्न सिग्नल के रूप में भी काम करती है। इसे एक क्लैमशेल बोनट डिजाइन के साथ जोड़ा गया है। SUV नए स्टाइल वाले 16-इंच के एलॉय व्हील्स पर चलेगी और इसमें व्यावहारिक रूफ रेल्स शामिल हैं।

अट्रैक्टिव एक्सटीरियर से लैस होगी
किआ सिरोस एक सब-फोर-मीटर SUV होगी, जिसमें पिलर में इंटीग्रेटेड L-आकार की लाइट्स, एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, बम्पर के ऊपर वर्टिकल LED एक्सेंट, एक शार्क फिन एंटीना और एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के साथ एक सीधा रियर मिलेगा। किआ सोल से स्टाइलिंग इंसप्रेशन लेते हुए इस मॉडल में सोनेट की तुलना में ज्यादा जगह वाला केबिन और बड़ा बूट मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी।

मल्टीपर इंजन ऑप्शन मिलेंगे
इसमें कंपनी का पॉपुलर 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। जिसमें CNG वैरिएंट संभावित रूप से एक अफॉर्डेबल ऑप्शन जोड़ सकता है। इसके हाई ट्रिम्स पर 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।

अंदर से बहुत लग्जरी होगी
सिरोस में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसी कई फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ-साथ अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे। सिरोस का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, रेनो काइगर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, निसान मैग्नाइट, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसे मॉडलों से होगा।

(मंजू कुमारी)