Kia Carens: कंपनी ने इस पॉपुलर 7-सीटर कार को कर दिया महंगा; अर्टिगा, इनोवा से होता है मुकाबला

Kia Carens Prices Hiked: किआ इंडिया ने अपने पॉपुलर 7-सीटर कैरेंस की कीमत में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। अब इस कार की शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.60 लाख रुपए हो गई है। कैरेंस कुल 8 वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें प्रीमियम, प्रीमियम (O), प्रेस्टीज (O), ग्रेविटी, प्रेस्टीज प्लस, प्रेस्टीज प्लस (O), लग्जरी प्लस और एक्स लाइन शामिल हैं। इसके ग्रेविटी वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 10,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं, डीजल वर्जन में लग्जरी प्लस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब 19 लाख रुपए हो गई है।
किआ कैरेंस के फीचर्स
कैरेंस का केबिन EV5 से इंस्पायर होगा। इसके कुछ मेन फीचर्स में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हो सकते हैं। मौजूदा मॉडल से कई फीचर्स को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, OTA अपडेट और स्पीड लिमिटिंग ऑप्शन के साथ ऑटो क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... क्रेटा की रिकॉर्ड सेल्स के सामने ठंडी पड़ी कंपनी की वेन्यू, एक्सटर समेत सभी 9 कार
किआ कैरेंस का इंजन
कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान इंजन ऑप्शन का उपयोग करने की उम्मीद है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 115ps की पावर और 144nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 160ps की पावर और 253nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6iMT और 7DCT ऑप्शन मिलता है। तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर VGT डीजल है। इसे 6MT, 6iMT और 6AT के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें... बोलेरो, थार या XUV3XO नहीं, बल्कि महिंद्रा की इस SUV की डिमांड ज्यादा
किआ कैरेंस के राइवल
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में ADAS फीचर्स भी दिया है। कैरेंस कंपनी के लिए सोनेट और सेल्टोस के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हर महीने लगभग इसकी करीब 5000 यूनिट बिक रही हैं। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा, महिंद्रा मराजो से होता है। साथ ही, ये लो बजट रेनो ट्राइबर के साथ महंगी टोयोटा इनोवा से होता है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS