Kia EV4: सिंगल चार्ज पर 630Km दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक कार, दो बैटरी ऑप्शन में खरीद पाएंगे

किआ मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में EV4 को जोड़ने वाली है। EV4 फास्टबैक सेडान और हैचबैक बॉडी स्टाइल दोनों में उपलब्ध होगी।;

By :  Desk
Update:2025-02-28 15:08 IST
Kia EV4Kia EV4
  • whatsapp icon

Kia EV4 Details Out 81.4 kWh Battery and 630 Km Range: किआ मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में EV4 को जोड़ने वाली है। EV4 फास्टबैक सेडान और हैचबैक बॉडी स्टाइल दोनों में उपलब्ध होगी। EV4 कोरिया में मार्च 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यूरोपीय बाजारों में इस साल के आखिरी में दोनों वर्जन मिलेंगे। जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में केवल EV4 सेडान उपलब्ध होगी। आइए किआ EV4 की कुछ प्रमुख फीचर्स पर एक नजर डालते हैं। कंपनी भारतीय बाजार में अभी EV6 और EV9 लग्जरी सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार बेच रही है।

किआ EV4 का एक्सटीरियर
किआ EV4 के डिजाइन की बात करें इसके एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट में लो नोज, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैम्प और किआ के सिग्नेचर स्टार मैप LED DRLs शामिल हैं। साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी डुअल-टोन एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, प्रमुख व्हील आर्च, टेपरिंग रूफलाइन और ब्लैक-आउट पिलर हैं। पीछे की तरफ, लाइटिंग एलिमेंट सामने इस्तेमाल किए गए फॉर्मेट से काफी मेल खाते हैं। किआ हैचबैक और सेडान दोनों के साथ GT-लाइन ट्रिम भी पेश करता है।

किआ EV4 का इंटीरियर 
किआ EV4 के इंटीरियर की तो EV4 में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड, 30-इंच वाइड-स्क्रीन डिस्प्ले और माउंटेड कंट्रोल के साथ 1-स्पोक एसिमेट्रिकल स्टीयरिंग व्हील है। किआ EV4 के इंटीरियर में व्यावहारिकता और पैसेंजर कम्फर्ट पर ध्यान दिया गया है। कुछ प्रमुख विशेषताओं में स्लाइडिंग टेबल कंसोल, रोटेटिंग आर्मरेस्ट और उपयोग को ईजी बनाने के लिए फिजिकल बटन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें... अब इस सस्ती SUV का आएगा CNG मॉडल; पंच, फ्रोंक्स, एक्सटर का बिगाड़ेगी खेल!

किआ EV4 की बैटरी और रेंज

>> किआ EV3 की तरह किआ EV4 400V इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड है। इसके दो वर्जन होंगे। इसमें पहला 58.3 kWh बैटरी पैक वाला मानक मॉडल और दूसरा 81.4 kWh बैटरी वाला एक लंबी दूरी का मॉडल है। EV4 में आगे की तरफ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 201 hp का पावर जनरेट करती है। EV4 में स्टैंडर्ड और लंबी दूरी के वर्जन के लिए 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल करने में क्रमशः 7.4 सेकेंड और 7.7 सेकेंड लगते हैं।

>> किआ EV4 के दोनों बैटरी पैक वैरिएंट की टॉप स्पीड 170 किमी/घंटा है। रेंज की बात करें तो EV4 सेडान का मानक मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 430Km की यात्रा कर सकता है। लॉन्ग-रेंज वैरिएंट के साथ रेंज बढ़कर 630Km हो जाती है। EV4 हैचबैक 590Km की रेंज प्रदान करता है। किआ EV4 11kW ऑन-बोर्ड चार्जर से लैस है जो सिंगल-फेज और थ्री-फेज इनपुट दोनों को सपोर्ट करता है। इसे 31 मिनट में 10-80% चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... भारत में नई अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, फुल चार्ज पर 150Km की रेंज

किआ EV4 के यूनिट फीचर्स
किआ EV4 में दोनों रो में बैठने के लिए पर्याप्त स्पेस मिलता है। डायनेमिक वेलकम लाइटिंग और एम्बिएंट लाइटिंग से यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है। यूजर यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्सस, गेम और कराओके जैसे मनोरंजन के कई ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। किआ ने एक AI सहायक भी तैनात किया है जो यूजर-मशीन जुड़ाव में निरंतर सुधार सुनिश्चित करता है।

(मंजू कुमारी)

Similar News