Kia EV6: इस इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी दे रही पूरे ₹15 लाख का डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर 663Km की रेंज

किआ इंडिया इस महीने अपनी लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, जिस कार पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है वो EV6 है।;

By :  Desk
Update:2025-04-08 17:14 IST
Kia EV6 discountsKia EV6 discounts
  • whatsapp icon

Kia EV6 discounts and offers april 2025: किआ इंडिया इस महीने अपनी लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, जिस कार पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है वो EV6 है। कंपनी ने EV6 का फेसलिफ्ट मॉडल महीनेभर पहले ही लॉन्च किया है। इसके बाद भी इस पर 15 लाख रुपए का फ्लैट डिस्काउंट या यूं कहा जाए कि कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार पर मिलने वाले इस डिस्काउंट की डीलर्स ने भी पुष्टि की है। डीलर्स के मुताबिक, EV6 की एक्स-शोरूम कीमत 65.96 लाख रुपए है। 15 लाख के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर 50.96 लाख रुपए हो गई है।

प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 22 लाख की छूट
किआ EV6 के जो मॉडल स्टॉक में है उसमें ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर शामिल हैं। खास बात ये है कि कंपनी के कुछ डीलर्स के पास पिछले सालों का बचा हुआ स्टॉक भी है। ऐसे में वे प्री-फेसलिफ्ट किआ EV6 GT-लाइन AWD पर 22 लाख रुपए तक की छूट दे रहे हैं। प्री-फेसलिफ्ट किआ EV6 RWD ज्यादातर डीलरशिप पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि आप किसी ऐसे डीलर्स को ढूंढने कामयाब हो जाते हैं जिस पर इसका स्टॉक बता हुआ है, तब आपको इस डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें... इस महीने इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को और भी सस्ते में खरीदने का मौका, ₹45000 की छूट

2025 किआ EV6 फेसलिफ्ट का डिजाइन
किआ इंडिया ने हाल ही में नई किआ EV6 फेसलिफ्ट लॉन्च की है, जो अब सिर्फ सिंगल वैरिएंट GT-Line AWD में उपलब्ध है। अपडेट किए गए मॉडल में कुछ स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं, जैसे स्लीकर हेडलैंप, रीप्रोफाइल किए गए बंपर और एलॉय व्हील के लिए नया डिजाइन दिया गया है। कार के बाकी हिस्से में बाहर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। किआ EV6 के इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील और कर्व्ड ट्विन-स्क्रीन पैनोरमिक सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें... 20 सालों में 60 लाख ग्रहकों तक पहुंच पहुंच गई ये मोटरसाइकिल, स्पोर्टी लुक के लिए पॉपुलर

2025 किआ EV6 फेसलिफ्ट की रेंज
किआ EV6
की मुख्य विशेषताओं में फिंगरप्रिंट-बेस्ड स्टार्टअप मेथड, लेवल-2 ADAS सूट, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम और बहुत कुछ शामिल हैं। किआ EV6 फेसलिफ्ट में 84kWh का बड़ा बैटरी पैक है जो कार को प्रति चार्ज MIDC साइकिल के अनुसार 663Km की दावा की गई रेंज देता है। भारत-स्पेक कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं जो 325PS का कम्बाइंड पावर आउटपुट और 605Nm का पीक टॉर्क देते हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News