24 मिनट में चार्ज होने वाली Kia EV9 की टेस्टिंग शुरू, इसी साल लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक SUV

Kia EV9 electric SUV : किआ EV9 की भारत में टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसी साल इसे भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि यह 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। ईवी 9 को किआ के ग्लोबल लीडिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक माना जाता है, इसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इसमें किआ की लेटेस्ट बैटरी तकनीक का यूज किया गया है।
इसमें 3 तरह की बैटरी, 541 km की रेंज
ग्लोबल लेवल पर EV9 तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मौजूद है, जिसमें एक सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव (RWD) एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें 76.1kWh बैटरी, एक 99.8kWh बैटरी वेरिएंट और एक डुअल-मोटर RWD वेरिएंट है, जिसमें 379bhp का पावर आउटपुट और 450 किमी की रेंज मिलती है। बेस वेरिएंट छोटी बैटरी के साथ 358 किमी और बड़ी बैटरी के साथ 541 किमी की रेंज देने में सक्षम है।
24 मिनट चार्जिंग में 80 प्रतिशत
इलेक्ट्रिक एसयूवी में फिक्स्ड और पोर्टेबल दोनों चार्जिंग ऑप्शन हैं। फास्ट चार्जर का उपयोग करके सिर्फ 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह सेटअप 15 मिनट के चार्ज के साथ 248 किमी की रेंज देने में सक्षम है। किआ EV9 अपनी इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट के जरिए से वाहन-से-लोड (V2L) कैपेसिटी से लैस है।
कैसे हैं फीचर्स
EV9 लेवल 3 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), नेविगेशन और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन, एक 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, सी-टाइप यूएसबी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
वहीं, कंफर्ट के लिए EV9 को हॉट और वेंटिलेटेड फ्रंट और सेकेंड रो सीट्स, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग पैडल शिफ्टर्स, एक हॉट स्टीयरिंग व्हील, सभी यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक हाईट एडजस्टेबल स्मार्ट सीट, पावर टेलगेट, और एक स्वचालित डिफॉगर से लैस किया है। इसके अलावा इसमें हेडरेस्ट और स्विवेल फ़ंक्शन वाली 60:40 स्प्लिट रिमोट फोल्डिंग सेकेंड रो सीट्स और हेडरेस्ट के साथ 50:50 स्प्लिट रिमोट फोल्डिंग थर्ड रो सीट्स के साथ एक फ्लेक्सिबल सीटिंग ले-आउट मिलता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS