Kia India launches 2025 Seltos: किआ इंडिया ने 2025 सेल्टोस को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड सेल्टोस में स्मार्टस्ट्रीम G1.5 और D1.5 CRDi VGT इंजन ऑप्शन में 8 नए वैरिएंट पेश किए गए हैं। अब सेल्टोस 24 ट्रिम्स में खरीद पाएंगे। नई सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत HTE (O) 11.13 लाख से शुरू होती है। वहीं, X-लाइन वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 20.50 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी ने अपनी इसकी प्रीमियम अपील को और भी बढ़ा दिया है। कार में ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
सेल्टोस HTE (O) वैरिएंट के फीचर्स
सेल्टोस HTE (O) वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक 8-इंच टचस्क्रीन शामिल है, जो आपके डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसमें 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ इमर्सिव साउंड क्वालिटी मिलती है। इस वैरिएंट में बेहतर विजिबिलिटी के लिए रियर व्यू मिरर (RVM) और एक स्पेसिफिक कनेक्टेड टेल लैंप भी है, जो HTK के स्टाइलिश डिजाइन के समान है। ऑडियो कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक और कॉल कंट्रोल मिलता है। रियर कॉम्बी LED के साथ कम्बाइंड DRL/PSTN लैंप LED सड़क पर एक अट्रैक्टिव उपस्थिति सुनिश्चित करता है।
ये भी पढ़ें... कंपनी ने बेच डालीं 2 लाख इलेक्ट्रिक कार, अब ग्राहकों के लिए लाई तगड़ा डिस्काउंट ऑफर
सेल्टोस HTK (O) के फीचर्स
सेल्टोस HTK (O) वैरिएंट में एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, स्लीक 16-इंच एलॉय व्हील्स, स्टाइलिश रूफ रेल और वॉशर और डिफॉगर के साथ एक फंक्शनल रियर वाइपर है। इसमें स्मूथ क्रूज कंट्रोल, एलिगेंट इल्यूमिनेटेड पावर विंडो (ऑल डोर), साउंड कॉम्बिनेशन के साथ एक वाइब्रेंट मूड लैंप भी दी है। मोशन सेंसर वाली स्मार्ट की एडवांस्ड फीचर्स की एक परत जोड़ती है, जो इसे स्टाइल और फंक्शनैलिटी का मिक्सचर बनाती है।
ये भी पढ़ें... कारों की सेफ्टी में अब ADAS का भी रोल रहेगा, अक्टूबर 2027 से शुरू होगी टेस्टिंग
सेल्टोस HTK+ (O) के फीचर्स
सेल्टोस HTK+ (O) में बोल्ड 17-इंच एलॉय व्हील्स और एडवांस्ड EPB IVT के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है, जो केवल प्रीमियम Zbara कवर AT के साथ उपलब्ध है। टर्न सिग्नल LED सीक्वेंस लाइट और पावरफुल LED फॉग लैंप के साथ अट्रैक्टिव MFR LED हेडलैम्प विजिबिलिटी और स्टाइल दोनों सुनिश्चित करते हैं। ऑटो फोल्ड ORVMs और एक व्यावहारिक पार्सल ट्रे के साथ जोड़ा गया ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल का टच जोड़ता है। इसमें क्रोम बेल्ट लाइन, एक आर्टिफिशियल लेदर नॉब, एक मूड लैंप और सेफ्टी के लिए मोशन सेंसर वाली स्मार्ट की भी शामिल हैा
(मंजू कुमारी)