Kia Motors भारत में लॉन्च करेगा New SUV, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन 

Kia Motors भारत में अपनी नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका कोड नैम सामने आने वाला है।;

Update:2024-03-11 18:55 IST
Kia New SUVKia New SUV
  • whatsapp icon

ऑटोमेकर Kia इंडिया इस साल अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर सकती है। इंडिया में ग्राहकों को किआ सॉनेट फेसलिफ्ट काफी पसंद आई। यह गाड़ी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। वहीं, जानकारी के मुताबिक, जल्द ही क्लैविस नाम (कोडनेम AY) से नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। बीते कुछ मौकों पर टेस्टिंग के दौरान इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि इस साल किआ की यह पांचवीं पैसेंजर व्हीकल भारत में लॉन्च हो जाएगी।

किनसे मिलेगी टक्कर 
किआ मोटर्स की आगामी एसयूवी क्लैविस को 4 मीटर के अंदर वाले सेगमेंट में रखा जाएगा और इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच के साथ ही मारुति सुजुकी ब्रेजा, फ्रॉन्क्स और हुंडई वेन्यू, एक्सटर जैसी गाड़ियों से मुकालबा करेगी। चूंकि, इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जा सकता है, ऐसे में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस भी 10 लाख रुपए के अंदर हो सकती है।

लुक में शानदार
इस कार का लुक और फीचर्स की बात की जाए तो आगामी किआ क्लैविस को कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल के साथ ही बंपर माउंडेड एलईडी हेडलैंप्स, चौड़े एयर डैम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट ग्रिल और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स में कैमरा और यहां तक की एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए फ्रंट में रडार भी दिखते हैं। ये सभी जानकारी स्पाई इमेज में पता चली हैं। बाद बाकी इसमें डुअल टोन अलॉय व्हील, एल शेप के एलईडी टेललैंप्स और फ्लश टाइप के डोर हैंडल्स भी दिखते हैं।

ये बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे 
आगामी किआ क्लैविस की खूबियों की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल टोन लेदरेट सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बड़ी स्क्रीन, वायरलेस चार्जर और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक एसी, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत काफी सारे और भी जरूरी फीचर्स होंगे।

किआ की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी क्लैविस को 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों में पेश कर सकती है, जो कि पावर और टॉर्क के मामले में जबरदस्त होगी। इस एसयूवी में किआ की बाकी एसयूवी की तरह की काफी सारे ट्रांसनिशन विकल्प हो सकते हैं और माइलेज के मामले में यह बेहतर हो सकती है।

Similar News