Kia Seltos Discounts Rs 2 Lakh: किआ इंडिया अपनी पॉपलुर SUV सेल्टोस पर इस महीने 2 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर तक मिलेगा। बता दें कि सेल्टोस की अगस्त में 6,536 यूनिट, सितंबर में 6,959 यूनिट और अक्टूबर में 6,365 यूनिट बिकी थीं। ऐसे में सेल्टोस की सेल्स में इजाफा करने के लिए कंपनी ने ये शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी सेल्टोस के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है।
>> सेल्टोस के डिस्काउंट की बात करें तो HTX iMT 1.5L डीजल वैरिएंट की कीमत 17,26,900 रुपए है, लेकिन ऑफर के बाद इसकी कीमत 15,33,346 रुपए हो गई है। यानी 1,93,554 रुपए का फायदा मिलेगा।
>> HTX Plus iMT 1.5T पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 18,72,900 रुपए है, लेकिन ऑफर के बाद इसकी कीमत 16,73,973 रुपए हो गई है। यानी 1,98,927 रुपए का फायदा मिल रहा है।
>> HTX Plus iMT 1.5 डीजल वैरिएंट की कीमत 18,94,900 रुपए है, लेकिन ऑफर के बाद इसकी कीमत 16,95,163 रुपए हो गई है। यानी 1,99,737 रुपए का फायदा मिल रहा है।
>> HTK Plus iMT 1.5 डीजल वैरिएंट की कीमत 15,09,900 रुपए है, लेकिन ऑफर के बाद इसकी कीमत 13,22,676 रुपए हो गई है। यानी 1,87,224 रुपए का फायदा मिल रहा है।
किआ सेल्टोस के फीचर्स की डिटेल
इसमें 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, 17-इंच अलॉय व्हील्स, रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और डार्क गन मेटल मैट फिनिश कलर ऑप्शन शामिल हैं। इसमें 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 1.5-लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो पेट्रोल मोटर को 6-स्पीड मैनुअल और एक iMT यूनिट मिलता है। इसका डीजल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
(मंजू कुमारी)