Logo
किआ सिरोस SUV की बुकिंग आज देर रात से शुरू करने वाली है। ग्राहक इसे खरीदने के लिए कंपनी ऑनलाइन वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

Kia Syros Bookings Open: किआ मोटर्स अपनी लेटेस्ट सिरोस SUV (Kia Syros) की बुकिंग आज देर रात (3 जनवरी) से शुरू करने वाली है। ग्राहक इसे खरीदने के लिए कंपनी ऑनलाइन वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए इन्हें 25 हजार का टोकन अमाउंट देना होगा। ये सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV है, जिसे फरवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी कीमतों से पर्दा 3 फरवरी को उठाया जाएगा। जबकि डिलीवरी भी फरवरी में शुरू होगी।

सिरोस कंपनी का 7वां मॉडल
इसका डिजाइन किआ के मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह अलग है। ये कंपनी का भारतीय बाजार में 7वां मॉडल है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सोनेट, सेल्टोस, कैसेंस, कार्निवल, EV6 और EV9 पहले से शामिल हैं। किआ ने अपनी इस SUV का नाम ग्रीक आइलैंड के नाम पर रखा है। इस नई SUV को ज्‍यादा स्‍पेशियस बनाया गया है। येउन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो सब-कॉम्पैक्ट SUV के हाई ट्रिम की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... 2024 में इस कंपनी को मिली 40% की ईयरली ग्रोथ, SUV और MPV पर जमकर टूटे ग्राहक

मल्टीपल इंजन ऑप्शन मिलेंगे
इस SUV में 1 लीटर कैपेसिटी वाला टर्बा पेट्रोल स्‍मार्टस्‍ट्रीम इंजन दिया है। इसे 6-स्‍पीड मैनुअल और 7-स्‍पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो सोनेट, सेल्टोस और किआ कैरेंस को पावर देता है। सिरोस में डीजल 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

लग्जरी इंटीरियर से लैस SUV
सिरोस में रिक्‍लाइनिंग रियर सीट मिलती हैं। बात करें इसके फीचर्स तो इसमें LED लाइट्स, LED DRLs, पैनोरमिक सनरूफ, LED टेल लाइट्स, एंबिएंट लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, टैरेन और ड्राइविंग मोड्स, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम दिया है। सेफ्टी के लिए इस SUV में लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ABS, EBD, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें... पिछले 3 साल से अपनी ही सेल्स का रिकॉर्ड तोड़ा, 2024 में बेच डालीं 6.05 लाख कारें

कई SUVs को देगी टक्कर
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बेस टर्बो ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए हो सकती है, जो टॉप वैरिएंट के लिए 15 लाख रुपए तक जा सकती हैं। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर और अन्य जैसी कॉम्पैक्ट SUV के एंट्री लेवल वैरिएंट से हो सकता है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487