Kia Syros: इस ऑल न्यू SUV के इन दो वैरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, 10 हजार रुपए देकर हो रही बुकिंग

Kia Syros AT Variants High Demand: किआ (KIA) 1 फरवरी को अपनी ऑल न्यू सिरोस SUV की कीमतों का एलान करेगी। डीलर्स इस SUV की बुकिंग 10 हजार रुपए के टोकन अमाउंट लेकर कर रहे हैं। डीलर्स ने बताया है कि ग्राहक सिरोस के जिन दो वैरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं उसमें टॉप दो ट्रिम्स शामिल हैं। बाकी लाइन-अप की तुलना में इन वैरिएंट को ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं। इन वैरिएंट में वेंटिलेटेड रियर सीट मिलती है।
ADAS की सेफ्टी भी मिलेगी
ये अपने सेगमेंट में इस फीचर वाली पहली SUV भी है। रियर सीट वेंटिलेशन के अलावा, किआ सिरोस के टॉप दो ट्रिम्स, HTX+ और HTX+ (O) में ADAS, 360-डिग्री कैमरा, एक्स्ट्रा पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इन ट्रिम्स में 17-इंच के एलॉय व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
ये भी पढ़ें... कंपनी ने बढ़ा दिया इस मोटरसाइकिल का इंतजार, जानिए अब कब लॉन्च होगी?
सनरूफ वाले ट्रिम की भी डिमांड
सिरोस का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मिड-स्पेक HTK+ ट्रिम है, जिसमें भी डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ है। इसमें पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड और ट्रैक्शन मोड मिलता है। कंपनी के ज्यादातर आउटलेट्स पर ग्राहक फ्रॉस्ट ब्लू सबसे कलर को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उसके बाद ग्लेशियर व्हाइट पर्ल को पसंद किया जा रहा है। सिरोस स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, प्यूटर ऑलिव और ऑरोरा पर्ल ब्लैक में भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें... आपके लिए पूरी तरह सेफ हैं महिंद्रा की ये दोनों इलेक्ट्रिक SUV, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
किआ सिरोस का इंजन ऑप्शन
किआ सिरोस SUV में 1 लीटर कैपेसिटी वाला टर्बा पेट्रोल स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो सोनेट, सेल्टोस और किआ कैरेंस को पावर देता है। सिरोस में डीजल 116 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS