New SUV: किआ की इस कार की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू, इतने रुपए का टोकन अमाउंट ले रहे डीलर

kia syros
X
kia syros
किआ मोटर्स की ऑल न्यू साइरोस SUV की लॉन्चिंग डेट नजदीक आ चुकी है। कंपनी इसे 19 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। अब तक कंपनी इसके कई टीजर भी जारी कर चुकी है।

Kia Syros Unofficial Bookings Start: किआ मोटर्स अपनी ऑल न्यू साइरोस SUV 19 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। ऐसे में लॉन्च से पहले कंपनी के कुछ डीलर्स ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, डीलर्स इसकी बुकिंग के लिए 21,000 रुपए का टोकन अमाउंटे ले रहे हैं। कंपनी साइरोस को 6 वैरिएंट में पेश कर सकती है। इसमें HTK, HTK (O), HTK प्लस, HTX, HTX प्लस, HTX प्लस (O) शामिल हो सकते हैं। वहीं, इसमें 8 कलर ऑप्शन मैटेलिक व्हाइट, सिल्वर, ब्लू, ग्रे, रेड, ब्लैक, ग्रीन और लाइट ब्लू में मिलने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल से होगा।

बेस वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल
किआ साइरोस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसे कई वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इसका बेस वैरिएंट 15-इंच स्टील व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगा। मिड वैरिएंट में 16-इंच एलॉय व्हील और सिंगल-पैन सनरूफ का फीचर्स मिलेगा। वहीं, टॉप वैरिएंट को 17-इंच के एलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके टीजर से पता चलता है कि इसमें बंपर पर नीचे सेंट्रल एयर वेंट के साथ क्लोज्ड सेक्शन, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ बड़े वर्टीकल स्टैक्ड हेडलैंप, बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट, व्हील आर्च के चारों ओर क्लैडिंग और फ्लश सिटिंग रूफ रेल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें... 1 जनवरी से महंगा हो जाएगा ये फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, आपकी जेब पर इतना बोझ बढ़ जाएगा

मल्टीपल इंजन ऑप्शन मिलेंगे
साइरोस के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो भारत में कई किआ और हुंडई मॉडल्स को पावर देता है। यह इंजन 115hp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। एक अन्य ऑप्शन में 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120hp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। यह मैनुअल के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें... इस मोटरसाइकिल पर आया ₹40 हजार का डिस्काउंट, स्टॉक खाली करने की प्लानिंग

किआ साइरोस के अन्य फीचर्स
साइरोस प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 10.25-इंच का सेल्टोस जैसा डिजिटल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। कार में वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर साइरोस B-SUV के इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट से लैस होने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story