KTM Bike: केटीएम ने शहर की सड़कों के साथ-साथ ऑफ-रोड एडवेंचर का भी मज़ा लेने की चाहत रखने वाले भारत ग्राहकों के लिए 390 Enduro R को बाजार में उतार दिया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹3.5 लाख रखी गई है और यह देशभर के KTM डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं, इसके डिजाइन, स्मार्ट फीचर्स के साथ इंजन और परफॉर्मेंस की पूरी जानकारी...
इंजन और परफॉर्मेंस
KTM 390 Enduro R में नया 399cc LC4c सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो हाल ही में लॉन्च हुई KTM Duke से लिया गया है। यह इंजन BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है और इसका मेंटेनेंस इंटरवल भी लंबा है- पहली सर्विस 1,000 किमी पर और उसके बाद हर 7,500 किमी पर।
एडवांस हार्डवेयर
बाइक में हल्का स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट और डुअल-कैटेलिस्ट सिस्टम के साथ एक्टिव ECU कंट्रोल दिया गया है, जिससे प्रदूषण कम होता है। बेहतर गियरशिफ्ट के लिए स्लिपर क्लच और ऑप्शनल क्विकशिफ्टर+ भी मौजूद है।
सस्पेंशन और फ्रेम
KTM ने इस बाइक को लाइटवेट चेसिस और लंबे सस्पेंशन ट्रैवल के साथ डिजाइन किया है ताकि ये किसी भी टेरेन पर शानदार प्रदर्शन कर सके। इसमें 230 mm तक का सस्पेंशन ट्रैवल वाला वेरिएंट भी जल्द आएगा, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ऑफ-रोडिंग स्पेशल डिज़ाइन
बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम, बोल्ट-ऑन सब-फ्रेम, और ग्रैविटी डाई-कास्ट स्विंगआर्म मिलता है। सस्पेंशन सेटअप में आगे 43 mm ओपन कार्ट्रिज फोर्क (200 mm ट्रैवल) और पीछे WP APEX मोनोशॉक (205 mm ट्रैवल) दिया गया है।
ये भी पढ़ें...चीन, जर्मनी और जापान का कार एक्सपोर्ट में दबदबा, जानें भारत की प्रोग्रेस रिपोर्ट
राइडिंग मोड्स और कंट्रोल
इसमें ऑफ-रोड मोड के साथ मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल (MTC) भी है, जिसे जरूरत पड़ने पर बंद किया जा सकता है। इससे राइडर को ज्यादा मैन्युअल कंट्रोल मिलता है।
व्हील्स और ब्रेक्स
बाइक में 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स के साथ नॉबी टायर्स दिए गए हैं, जो ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट 285 mm और रियर 240 mm बाइब्रे एक्सियल ब्रेक्स दिए गए हैं।
बाइक के स्मार्ट फीचर्स
KTM 390 Enduro R में नया 4.2-इंच TFT डैशबोर्ड, लाइटेड स्विचगियर, और 4-वे जॉयस्टिक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, USB-C पोर्ट, और LED लाइट्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...बीएमडब्ल्यू इंडिया ने पेश किया आइकॉनिक स्पोर्ट्स कार Z4 का नया एडिशन, जानें फीचर्स
कंपनी का क्या है कहना?
बजाज ऑटो लिमिटेड में प्रो-बाइकिंग के प्रेसिडेंट माणिक नांगिया के अनुसार, “KTM 390 Enduro R उन राइडर्स के लिए परफेक्ट है जो शहरी जीवन के साथ-साथ ऑफ-रोड एडवेंचर की तलाश में हैं। यह बाइक 500cc से कम सेगमेंट में नई बेंचमार्क सेट करती है।”
KTM 390 Enduro R एक परफॉर्मेंस से भरपूर और एडवेंचर-रेडी मोटरसाइकिल है, जो टेक्नोलॉजी, सस्पेंशन और राइडिंग एक्सपीरियंस में दमदार पैकेज देती है।
(मंजू कुमारी)