Lamborghini Burns: मुंबई की सड़क पर 9 करोड़ की कार में लगी आग, सिंघानिया ने शेयर किया वीडियो

अक्सर लोग महंगी कार इस वजह से खरीदते हैं कि वो पूरी तरह सेफ होती हैं। खासकर कर 9 करोड़ की हो तो उसकी सेफ्टी दूसरी लग्जरी और महंगी कारों से कई गुना बेहतर होगी।;

By :  Desk
Update:2024-12-26 18:13 IST
lamborghini car burnslamborghini car burns
  • whatsapp icon

Lamborghini Car Burns While Walking On Mumbai: अक्सर लोग महंगी कार इस वजह से खरीदते हैं कि वो पूरी तरह सेफ होती हैं। खासकर कर 9 करोड़ की हो तो उसकी सेफ्टी दूसरी लग्जरी और महंगी कारों से कई गुना बेहतर होगी। हालांकि, ये बात क्रिसमस वाले दिन गलत साबित हो गई। दरअसल, मुंबई में 25 दिसंबर को देर रात एक लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) में आग लग गई। यह घटना कोस्टल रोड पर रात करीब 10:20 बजे हुई। लेम्बोर्गिनी रेवुल्टो लग्जरी कार से धुआं निकलता देखा गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने शेयर किया है।

45 मिनट में आग पर काबू
वीडियो में ऑरेंज कलर की लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। जबकि एक व्यक्ति हौजपाइप से आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। दमकल की मदद से 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.89 करोड़ रुपए है। सिंघानिया ने लेम्बोर्गिनी की लग्जरी कारों के बारे में सुरक्षा संबंधी चिंताएं उठाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया।

ये भी पढ़ें... इस साल 1.50 लाख से लोग खरीद चुके ये 3-रो वाली SUV, सेगमेंट में बनी नंबर-1

टेस्ट ड्राइव में भी चिंतित दिखे
सिंघानिया ने लिखा, "इस तरह की घटनाएं लेम्बोर्गिनी की विश्वसनीयता और सुरक्षा मानकों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं। कीमत और प्रतिष्ठा के लिए, कोई भी समझौता न करने वाली क्वालिटी की उम्मीद करता है, ना कि इस तरह के संभावित खतरों की।" अपने शानदार कार कलेक्शन के लिए जाने जाने वाले सिंघानिया ने पहले भी इसी मॉडल की टेस्ट ड्राइव के दौरान चिंताएं जताई थीं।

ये भी पढ़ें... बिना किसी डाउन पेमेंट पर मिल रहीं ये 2 SUV, बस 31 दिसंबर तक मिलेगा इसका फायदा

लेम्बोर्गिनी इंडिया संपर्क नहीं किया
इसी साल अक्टूबर 2024 में सिंघानिया ने लेम्बोर्गिनी रेवुल्टो चलाने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने मुंबई के ट्रांस-हाबर लिंक रोड पर हुई घटना को उजागर करने से 15 दिन पहले ही इस सुपरकार की डिलीवरी ली थी। सिंघानिया ने कहा कि ड्राइव के दौरान लग्जरी कार में इलेक्ट्रिकल खराबी आ गई, जिससे वह फंस गए। सिंघानिया ने कहा कि जब उन्होंने यह मुद्दा उठाया तो लेम्बोर्गिनी इंडिया ने उनसे संपर्क नहीं किया। सिंघानिया के पास कई परफॉरमेंस गाड़ियां हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News