Logo
Lamborghini Car: लेम्बोर्गिनी उरुस एसई इसकी रेवुएल्टो कार के बाद दूसरा प्लग-इन हाइब्रिड है। इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 4.57 करोड़ रुपए है।

Lamborghini Car: लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई उरुस SE को भारत में लॉन्च कर दिया है। उरुस का नया वेरिएंट अब प्लग-इन हाइब्रिड के रूप में पेश किया गया है, जो पहले के परफॉरमेंस और S वेरिएंट की जगह ले रहा है। इस नए वेरिएंट में पावरट्रेन, एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, साथ ही नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 4.57 करोड़ रुपए है।

Lamborghini Urus SE पावरट्रेन और फीचर्स
उरुस SE में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है, जो अब 620hp और 800Nm का पावर जेनरेट करता है। इसे 25.9kWh की लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा गया है, जिससे कुल पावर 800hp और 950Nm हो जाता है। यह एसयूवी 60 किमी की इलेक्ट्रिक-ओनली रेंज प्रदान करती है और EV मोड में 130kph तक की गति पर चल सकती है। इसके अलावा, उरुस SE सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100kph की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 312kph है।

ड्राइव मोड्स और सस्पेंशन
उरुस SE में स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा जैसे परिचित ड्राइव मोड्स के साथ-साथ ऑफ-रोड के लिए नेवे, सैब्बिया और टेरा मोड्स भी हैं। इसके अलावा, इसमें चार नए मोड्स – EV ड्राइव, हाइब्रिड, रिचार्ज और परफॉरमेंस दिए गए हैं। रिचार्ज मोड में बैटरी को 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें एयर सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड-स्लिप रियर डिफरेंशियल और 48V एंटी-रोल बार्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

  • डिजाइन में बदलाव के तहत Lamborghini Urus SE का बोनट अब ज्यादा लंबा है और इसकी हेडलाइट्स स्लिमर और LED मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं। फ्रंट बम्पर और ग्रिल में भी बदलाव किए गए हैं।
  •  इसके रीयर में नया स्पॉइलर, Y-आकार की LED टेल-लाइट्स और बड़ा डिफ्यूज़र शामिल है। इसके अलावा उरुस SE के पहियों को नए डिजाइन में पेश किया गया है, जो 21-, 22- या 23-इंच साइज में उपलब्ध हैं।
  •  इंटीरियर में, नया 12.3-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन है, जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफेस के साथ आता है। इसके साथ ही, 100 से अधिक बाहरी रंग विकल्प और 47 इंटीरियर फिनिश उपलब्ध हैं, जिससे इसे कस्टमाइज किया जा सकता है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487