Largest Boot Space In Car: आप कार लेने का मन बना रहे हैं। इसे लेकर प्लानिंग कर रहे हैं कि कौन-सी गाड़ी खरीदकर घर लाएं। ऐसे में एक बात जिसे ध्यान में रखकर आप गाड़ी खरीद सकते हैं, वह है कार का बूट स्पेस...। इससे आपको कार में लगेज रखने के लिए काफी अच्छा स्पेस मिल जाता है। घरेलू बाजार में मौजूद कारों में से हम आपको तगड़े बूट स्पेस वाली ऐसी 5 शानदार कारें बता देते हैं जो आपकी इस समस्या का समाधान कर देंगी। 

इन कारों में आपको मिलेगा गजब का बूट स्पेस 

1. Renault Triber

पहली रेनॉ ट्राइबर कार में आपको 84 लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा। लेकिन इसकी तीसरी सीट को हटाते ही इसमें गजब की स्पेस मिलती है। यह बढ़कर 625 लीटर हो जाती है। इस कार में 5 सवारियों का बढिया सीटिंग अरेंजमेंट है।  

Renault Triber

2. Maruti Suzuki Ertiga

दूसरी मारुति सुजुकी अर्टिगा कार घरेलू बाजार की पॉपुलर एमपीवी कार है। इसकी तीसरी सीट को फोल्ड करने पर इसका  बूट स्पेस 550 लीटर हो जाएगा। इसमें 4-5 सवारी आराम से बैठ जाएगी। 

Maruti Suzuki Ertiga

3. Maruti Ciaz 

तीसरी कार मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान सियाज है। इसमें एसयूवी के बाद सबसे ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। यह 510 लीटर का है। 

Maruti Ciaz 

4. Honda Amaze Sedan

तगड़े बूट स्पेस के मामले में चौथा और किफायती ऑप्शन होंडा अमेज सेडान कार है। इसमें आपको 420 लीटर का अच्छा बूट स्पेस मिलता है। 

Honda Amaze Sedan

5. Tata Tigor

अगली कार टाटा टिगोर है, जिसे आप 419 लीटर बूट स्पेस के साथ घर ला सकते हैं। इसके अलावा ये कार GNCAP में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध है। इसे पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी घर लाया जा सकता है। 

Tata Tigor