Lexus Showcase Two Concept Cars at Bharat Mobility Expo: जापान की लग्जरी ऑटोमेकर्स लेक्सस ने घोषणा की है कि वो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दो कॉन्सेप्ट कारें पेश करेगी। इसका प्रदर्शन मूल कंपनी टोयोटा के मंडप के साथ होगा और कॉन्सेप्ट कारों के अलावा भारत में बेची जाने वाली कारों की पूरी रेंज भी प्रदर्शित करने की उम्मीद है। ऑटोमेकर ने यह भी कहा है कि उसके स्टॉल को हाइब्रिड जोन, लाइफस्टाइल जोन और फ्यूचर जोन में बांटा जा सकता है।

1. लेक्सस LF-ZC में 1000Km की रेंज
लेक्सस LF-ZC के साथ कंपनी अपने भविष्य के सेडान मॉडल के साथ आगे बढ़ा रहा है। ये पहला अनिवार्य रूप से अगली पीढ़ी का LS होगा और 2026 में किसी समय आने की उम्मीद है। प्रोडक्शन वर्जन एक इलेक्ट्रिक सेडान होगा जिसमें पैकेज के हिस्से के रूप में अधिक पारंपरिक रूफलाइन और अधिक अच्छी तरह से डिफाइन किए गए डोर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें... कंपनी अगले साल लाएगी अपनी ये नई मोटरसाइकिल, सामने आई पूरी डिटेल

लेक्सस ने कार के बारे में कोई टेक्नोलॉजी शेयर नहीं की है, लेकिन संकेत दिया है कि इसकी रेंज लगभग 1000km होगी। इसमें RWD और AWD दोनों कॉन्फिगरेशन होंगे। केबिन की केवल एक फोटो सामने आई है। इसमें डैशबोर्ड पर एक बड़ी वन-पीस डिस्प्ले के सामने एक रेक्टेंगुलर स्टीयरिंग व्हील दिखाया गया है।

2. लेक्सस ROV हाइड्रोजन-पावर्ड कॉन्सेप्ट
LF-ZC कॉन्सेप्ट के बिल्कुल विपरीत, ROV एक ऑफ-हाइवे हाइड्रोजन -पावर्ड कॉन्सेप्ट कार है। मूल रूप से एक कवर की गई ATV है। इसमें लेक्सस के कुछ डिजाइन एलिमेंट हैं, लेकिन यह बॉडी स्टाइल के कॉम्पैक्ट और रग्ड फॉर्म में फिट बैठती है। कार्बन फाइबर के बड़े इस्तेमाल की वजह से ओपन केबिन मजबूत और टिकाऊ है और स्टीयरिंग व्हील पर लेक्सस का लोगो है। इसे रग्ड थीम के साथ रखने के लिए एक पीस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।

ये भी पढ़ें... नवंबर में कंपनी के लिए क्लासिक 350 रही बेस्ट सेलर, जानिए कितने लोगों ने खरीदा

इस कॉन्सेप्ट को पावर देने वाला 1.0-लीटर हाइड्रोजन पावर्ड इंजन है, लेकिन कोई स्पेसिफिकेशन नहीं दिए गए हैं। ROV लेक्सस का ऑफ-हाइवे ड्राइविंग के लिए इस्तेमाल करने में मजेदार छोटा व्हीकल बनाने का प्रयास है। इसका आकार और डिजाइन इस बात की ओर इशारा करता है कि यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए एक असिस्ट हो सकता है जिसके पास पहले से ही एक बड़ी लेक्सस SUV है। वह कुछ ऐसा चाहता है जिसे ट्रेलर बेड पर ले जाया जा सके।

(मंजू कुमारी)