Summer Tips: गर्मियों में रोड ट्रिप का मजा तो दोगुना हो जाता है, लेकिन अगर आपकी कार में जरूरी सामान नहीं है, तो यह सफर मुश्किलों से भर सकता है। तेज गर्मी में कार का इंजन अधिक गर्म हो सकता है, टायर फटने का खतरा बढ़ जाता है, और पानी की कमी डिहाइड्रेशन का कारण बन सकती है। इसलिए, अगर आप लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं, तो ये 5 चीजें जरूर साथ रखें...
1) पर्याप्त पानी और एनर्जी ड्रिंक्स
गर्मी में हाइड्रेटेड रहना सबसे जरूरी होता है। कार में हमेशा पर्याप्त मात्रा में पानी की बोतलें और एनर्जी ड्रिंक्स रखें, ताकि सफर के दौरान डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। ज्यादा पसीना आने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो सकती है, इसलिए नारियल पानी या ओआरएस जैसे विकल्प भी साथ रखना फायदेमंद रहेगा।
2) कार सनशेड और विंडो कर्टेन्स
तेज धूप के कारण कार का इंटीरियर बहुत गर्म हो सकता है, जिससे सीट और स्टीयरिंग तपने लगते हैं। इससे बचने के लिए कार सनशेड और विंडो कर्टेन्स का इस्तेमाल करें। ये कार के अंदर के तापमान को नियंत्रित रखते हैं और सीधे पड़ने वाली धूप से बचाव करते हैं।
ये भी पढ़ें...भारत में लॉन्च हुई किआ की नई इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स
3) इमरजेंसी टायर रिपेयर किट और एयर पंप
गर्म मौसम में सड़क का तापमान बढ़ने से टायर फटने की घटनाएं आम हो जाती हैं। इसलिए, अपनी कार में हमेशा स्पेयर टायर, टायर रिपेयर किट और एयर पंप जरूर रखें। खासकर हाईवे पर सफर के दौरान, जहां सर्विस स्टेशन दूर होते हैं, ये सामान आपके बेहद काम आ सकता है।
4) कूलेंट और इंजन ऑयल
गर्मियों में कार का इंजन जल्दी गर्म हो सकता है, जिससे ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ जाता है। सफर से पहले रेडिएटर कूलेंट और इंजन ऑयल की जांच करें और एक्स्ट्रा कूलेंट भी साथ रखें। अगर इंजन ज्यादा गर्म हो जाए, तो तुरंत कार रोककर इसे ठंडा होने दें।
ये भी पढ़ें...बीएमडब्ल्यू की नई बाइक में मिलेंगे धांसू फीचर, एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेस्ट ऑप्शन
5) फर्स्ट एड किट और सनस्क्रीन
लंबी यात्रा में छोटी-मोटी चोटों या जलन से बचने के लिए फर्स्ट एड किट जरूर रखें। इसमें बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम, पेन किलर और जरूरी दवाइयां होनी चाहिए। साथ ही, तेज धूप से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
अगर आप इन जरूरी चीजों का ध्यान रखेंगे, तो आपकी गर्मियों की रोड ट्रिप मजेदार और सुरक्षित रहेगी।
(मंजू कुमारी)