8 जनवरी को मार्केट में आएगी मर्सिडीज की ये लग्जरी कार; डेढ़ करोड़ रुपए में मिलेंगे शानदार फीचर्स

GLS Facelift SUV
X
मर्सिडीज बेंज जनवरी में अपनी नई कार GLS Facelift SUV मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।
luxury car of Mercedes market on 8 January; Great features will be available for Rs 1.5 crore, luxury car of Mercedes

नए साल की शुरुआत में मर्सिडीज बेंज अपनी नई लग्जरी कार GLS फेसलिफ्ट SUV लॉन्च करने जा रही है। इस मॉडल में नए फीचर्स के साथ एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड में दिया गया है। 7 सीटर वाली इस गाड़ी में कैटलाना ब्राउन और बाहिया ब्राउन थीम वाले अपहोल्स्ट्री ऑप्शन भी दिए जाएंगे। इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए होगी।

नई मर्सिडीज बेंज में मौजूदा मॉडल की तुलना में मामूली बदलाव किए गए हैं। ग्रिल में 4 हॉरिजॉन्टल लावर्स को सिल्वर शैडो फिनिश दी गई है। इसमें फ्रंट बंपर हाई ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ एयर इनलेट ग्रिल्स मिलेगी। पीछे की तरफ टेललैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न मिलते हैं हेडलैंप को नया LED पैटर्न दिया गया है। इस कार में 20 इंच के व्हील लगाए गए हैं।

फेसलिफ्टेड GLS के केबिन में अपडेटेड इंफोटेनमेंट मिलेगा, जो 3 अलग-अलग डिस्प्ले मोड क्लासिक, स्पोर्टी और डिस्क्रीट के साथ MBUX के लेटेस्ट वर्जन पर चलेगा। इसके अलावा लग्जरी कार में नया ऑफ रोड मोड जोड़ा है, जो 360 डिग्री कैमरे से सामने के सीन को स्क्रीन पर भेजेगा। ऑफ रोड कंडीशन में सहायता के लिए इसमें कंपनी का सिग्नेचर पारदर्शी बोनट मिलेगा। इसे मौजूदा 3.0 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story