Maruti Jimny: विदेशियों को पसंद आ गई मारुति की ये SUV, भारत में तैयार होकर जाएगी जापान

Made-in-India Jimny unveiled in Japan
X
Made-in-India Jimny unveiled in Japan
मेड-इन-इंडिया मारुति जिम्नी 5-डोर ने जापान में कदम रख दिया है। जिम्नी को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार पेश किया गया था।

Made in India Jimny unveiled in Japan: मेड-इन-इंडिया मारुति जिम्नी 5-डोर ने जापान में कदम रख दिया है। जिम्नी को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार पेश किया गया था। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में यह मारुति सुज़ुकी का दूसरा सबसे अधिक एक्सपोर्ट किया जाने वाला मॉडल बन गया है। 5-डोर जिम्नी को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मारुति सुज़ुकी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में तैयार किया गया है। जिम्नी की बात करें तो इसके पास ग्लोबल ऑफ-रोडर के रूप में एक मजबूत बेस है।

100 देशों में एक्सपोरेट हो रही जिम्नी
जिम्नी को लगभग 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। जापान में इस 4WD SUV का लॉन्च मारुति सुज़ुकी के एक्सपोर्ट के सफर में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। इस मौके पर बात करते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं CEO हिसाशी ताकेउचि ने कहा, "जापान में 'मेड इन इंडिया' जिम्नी 5-डोर की शुरूआत हमारी बेहतरीन निर्माण क्षमता का प्रमाण है। अगस्त 2024 में फ्रोंक्स के निर्यात के बाद यह इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024-25) में जापान को निर्यात किया जाने वाला हमारा दूसरा मॉडल है। जिम्नी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान दूसरी सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली मारुति सुज़ुकी कार है।"

ये भी पढ़ें... शोरूम पर पहुंचने लगी ये स्टाइलिश SUV, बुकिंग भी शुरू; 3 फरवरी को सामने आएंगी कीमतें

जिम्नी की 35 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं
बता दें कि इस कार को मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में शानदार सफलता मिली है। जिसके बाद कंपनी ने इसे जापान में लॉन्च करने का फैसला लिया है। भारतीय बाजार से ज्यादा डिमांड इसकी विदेशी बाजारों में है। जिम्नी की विरासत आधी सदी से ज्यादा पुरानी है। यह दुनिया भर में एक जाना पहचाना मॉडल है। सुज़ुकी ने दुनिया भर में 199 देशों और क्षेत्रों में जिम्नी की 35 लाख से भी ज्यादा यूनिट बेची हैं। जिम्नी का 3-डोर वर्जन जापानी बाजार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध था।

ये भी पढ़ें... इस कंपनी ने एयरबैग वाली जैकेट और जींस किए लॉन्च, राइडर को मिलेगी पूरी सेफ्टी

2024 में 3.23 लाख से ज्यादा गाड़ी भेजीं
कंपनी का मानना है कि 5-डोर वाला वर्जन जापान में जिम्नी की लोकप्रियता को और बढ़ाएगा। भारत को जिम्नी 5-डोर के प्रमुख उत्पादन केंद्र के रूप में रखते हुए, सुजुकी का लक्ष्य प्रतिष्ठित ऑफ-रोडर ब्रांड की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मारुति सुजुकी के वैश्विक उत्पादन स्तर का लाभ उठाना है। भारत की शीर्ष यात्री वाहन निर्यातक मारुति सुज़ुकी ने कैलेंडर वर्ष 2024 में लगभग 100 देशों को 3.23 लाख से अधिक वाहन भेजे। कैलेंडर वर्ष 2024 में भारत के कुल यात्री वाहन निर्यात में कंपनी की हिस्सेदारी 43.5% है। मारुति सुज़ुकी ने अगस्त 2024 में जापान को फ्रोंक्स का निर्यात शुरू किया था, इसे वहां के बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story