Logo

Mahindra EV: देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने पिछले साल दो दमदार इलेक्ट्रिक SUV—Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e—को लॉन्च किया था, जिन्हें ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

डिलिवरी और बिक्री का आंकड़ा
महिंद्रा ने 20 मार्च 2025 से इन दोनों मॉडलों की डिलिवरी शुरू कर दी थी और अब तक इनकी 3000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। BE 6 और XEV 9e की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनकी डिमांड लगातार बनी हुई है।

ये भी पढ़ें...गर्मियों में कितना होना चाहिए टायर का आदर्श प्रेशर, लापरवाही से होगी मुश्किल

बुकिंग में जबरदस्त क्रेज

  • दोनों SUV की बुकिंग फिलहाल भी तेज़ी से जारी है। कंपनी के मुताबिक, ज्यादातर ग्राहक पैक थ्री (Pack 3) यानी टॉप वेरिएंट को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। XEV 9e की बुकिंग में 59% की हिस्सेदारी है।
  • जबकि BE 6 की बुकिंग में 41% की डिमांड दर्ज की गई है। कुछ क्षेत्रों में इन कारों का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच गया है, हालांकि कंपनी डिलिवरी प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

ग्राहकों के लिए नया 'डिफॉल्ट मोड'
EV को अपनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए महिंद्रा ने एक नया 'डिफॉल्ट ड्राइव मोड' पेश किया है। यह मोड विशेष रूप से पहली बार EV चलाने वाले यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पेट्रोल या डीज़ल वाहनों जैसा ड्राइविंग अनुभव देता है। इससे ट्रांजिशन आसान और सहज बनता है।

ये भी पढ़ें...ऑफ-रोडिंग के लिए केटीएम की कौन सी मोटरसाइकिल बेस्ट, यहां जानें अंतर?  

EV ओनरशिप गाइड और तकनीक
हर वाहन की डिलिवरी के साथ एक वीडियो गाइड भी दिया जा रहा है, जो ग्राहकों को EV से जुड़ी बेहतरीन प्रैक्टिस सिखाता है—जैसे कि एफिशिएंट चार्जिंग, स्मार्ट ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और कनेक्टेड फीचर्स का उपयोग। इससे रेंज बेहतर होती है और ओनरशिप का अनुभव भी शानदार बनता है।

(मंजू कुमारी)