Auto Sales September 2024: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर 2024 में अपनी एसयूवीज़ की मजबूत डिमांड के चलते 5 साल में पहली बार टाटा मोटर्स को पछाड़ दिया। कंपनी ने पिछले महीने 51,062 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल की तुलना में 24 प्रतिशत ज्यादा है। (सितंबर 2023: 41,267 यूनिट्स)। इस दौरान 1,528 यूनिट्स का एक्सपोर्ट भी किया गया। संभव है कि अगले महीने महिंद्रा दूसरे स्थान पर पहुंच जाए, क्योंकि सितंबर में वह दूसरे पायदान पर काबिज हुंडई मोटर इंडिया से महज 39 यूनिट पीछे है।
महिंद्रा के प्रमुख मॉडल और बिक्री में योगदान
महिंद्रा ने सितंबर में 51,062 यूनिट्स बेचीं। महिंद्रा के लोकप्रिय मॉडल में बोलेरो, स्कॉर्पियो-एन और XUV700 शामिल हैं, जबकि हाल के महीनों में अपडेटेड XUV 3XO ने बिक्री में अहम योगदान दिया है।
टाटा मोटर्स की बिक्री: 41,063 यूनिट्स
वहीं, टाटा मोटर्स की सितंबर बिक्री 41,063 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है, जब बिक्री 44,809 यूनिट्स थी। इस आंकड़े के कारण महिंद्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को लगभग 10,000 यूनिट्स के अंतर से पछाड़ते हुए PV (पैसेंजर व्हीकल) सेगमेंट में तीसरे स्थान पर पहुंच गया, जबकि पहले स्थान पर मारुति सुजुकी (144,962 यूनिट्स) और दूसरे स्थान पर हुंडई मोटर इंडिया (51,101 यूनिट्स) हैं।
टाटा मोटर्स की बिक्री में कमी के कारण
- टाटा मोटर्स की बिक्री में कमी का मुख्य कारण कस्टमर डिमांड में कमी और मौसमी कारक माने जा रहे हैं। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेश चंद्रा के अनुसार, "Q2 FY25 में, पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री ने Q2 FY24 की तुलना में 5 प्रतिशत से अधिक की कमी देखी, जो ग्राहक मांग में कमी और मौसमी कारणों के चलते हुई। इसके उलट इंडस्ट्री की ऑफटेक रजिस्ट्रेशंस से काफी अधिक थी, जो त्योहारों के मौसम की शुरुआत के लिए मजबूत उम्मीदों को दर्शाती है, जिसके परिणामस्वरूप चैनल स्टॉक का निर्माण जारी रहा।''
- महीने के अंत में रजिस्ट्रेशंस की गति बढ़ी, जो आगामी त्योहारों के लिए अच्छी स्थिति दिखाती है। टाटा मोटर्स ने तब से थोक बिक्री को एडजस्ट किया है ताकि अपेक्षित से कम खुदरा बिक्री के साथ चैनल इन्वेंट्री को कंट्रोल किया जा सके।''
- चंद्रा ने एक बयान में कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई Curvv को ग्राहकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, और इसके आंकड़े आने वाले महीनों में दिखने चाहिए। टाटा मोटर्स ने हाल ही में सबसे अधिक बिकने वाली पंच को अधिक फीचर्स के साथ अपडेट किया है, Nexon का एक नया CNG वेरिएंट पेश किया है और Nexon EV को भी बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट किया है।
(मंजू कुमारी)