Mahindra Scorpio: इस साल 1.50 लाख से लोग खरीद चुके ये 3-रो वाली SUV, सेगमेंट में बनी नंबर-1

Mahindra Scorpio India Favourite 3 Row SUV: महिंद्रा के पोर्टफोलियो की सबसे पसंदीदा स्कॉर्पियो SUV को इस साल 1.50 लाख से ज्यादा ग्राहक मिल चुके हैं। इसकी डिमांड का सिलसिला अभी भी जारी है। बता दें कि जनवरी से नवंबर 2024 के दौरान स्कॉर्पियो की 1,54,169 यूनिट बिक चुकी हैं। ये इस साल की 3-रो वाली नंबर-1 SUV भी है। इस SUV पर इस महीने न्यू ईयर स्टॉक क्लियरेंस सेल भी चल रही है। इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर तक या फिर कार के स्टॉक में रहने तक मिलेगा। कंपनी इस SUV पर 50 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो का डिजाइन
कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... भारत मोबिलिटी में दिखेंगी इस कंपनी की 2 दमदार कार, इसमें एक EV और दूसरी हाइड्रोजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर्स
>> इसमें नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।
>> नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें... मारुति बना रही स्ट्रॉग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, 35Kmpl तक हो जाएगा कारों का माइलेज
महिंद्रा स्कॉर्पियो का इंजन
स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS