Logo
New Thar: थार 5-डोर कई पावरट्रेन ऑप्शंस, अच्छी तरह से सुसज्जित फीचर लिस्ट और एडीएएस लेवल 2 जैसी सुरक्षा तकनीक के साथ आएगी।

New Thar: महिंद्रा ने अपनी आने वाली थार 5-डोर का प्रोडक्शन चाकन प्लांट में शुरू कर दिया है। थार 5 डोर को लॉन्च के समय थार आर्मडा नाम मिल सकता है। यह 2024 में बहुप्रतीक्षित नई कार में से एक है। सूत्र हमें बताते हैं कि महिंद्रा एक महीने में थार 5-डोर की 5,000-6,000 यूनिट का प्रोडक्शन करेगी। इसकी लॉन्चिंग से पहले ही डीलर्स ने अनौपचारिक बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, ADAS लेवल 2 पाने के लिए हायर वैरिएंट मिल सकते हैं। 

घरेलू एसयूवी ब्रांड ने पहले से ही ग्राहकों की हायर इंटरेस्ट का हवाला देते हुए थार 5-डोर का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है। कंपनी ने डीलरों के साथ इसकी जानकारी शेयर की है। महिंद्रा ने शुरुआत में लगभग 2,500 यूनिट (सालाना लगभग 30,000 यूनिट) के मासिक उत्पादन की योजना बनाई थी, जो अब दोगुने से भी अधिक बढ़कर करीब 5,000 से 6,000 यूनिट प्रति माह हो गई। इससे अकेले थार 5-डोर का सालाना प्रोडक्शन 70,000 यूनिट के करीब पहुंच सकता है।

थार अपने सेगमेंट की नंबर-1  SUV, इनसे टक्कर
महिंद्रा 15 अगस्त को अपकमिंग 5-डोर थार से पर्दा उठाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ डीलर्स SUV की अनऑफिशियल प्री-बुकिंग के लिए 25 से 50 हजार रुपए तक का टोकन अमाउंट ले रहे हैं। थार अपने सेगमेंट की नंबर-1  SUV है। ऐसे में 5-डोर मॉडल आने से इसकी सेल्स में इजाफा हो सकता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी, फोर्स गुरखा जैसे मॉडल से होता है। 

5-डोर थार में नया इंजन ऑप्शन
कंपनी 5-डोर थार मल्टीपल इंजन ऑप्शन देगी, इसमें एक नया ऑप्शन भी शामिल है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कुल 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 203bhp का पावर जनरेट करेगा। दूसरा ऑप्शन 2.2-लीटर डीजल इंजन का होगा, जो 175bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, तीसरा और नया 1.5-लीटर डीजल इंजन का होगा, जो 117bhp का पावर जनरेट करेगा।

3-डोर मॉडल जैसा होगा डिजाइन
5-डोर थार के डिजाइन की बात करें तो ये मौजूदा 3-डोर थार के जैसी ही दिखती है। इसमें लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टिकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स को कैरी किया जाएगा। स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए इसके ट्रैक को भी बढ़ाया जाएगा। इसका व्हीलबेस 300mm लंबा होगा। इसमें एलॉय व्हील एकदम नए होंगे।

6 कलर ऑप्शन मिलेंगे
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया एडिटेड वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसे 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

(मंजू कुमारी) 
 

5379487