Thar Roxx 4x4: महिंद्रा ने थार रॉक्स के 4x4 वेरिएंट्स में नया मोचा रंग का इंटीरियर ऑप्शन बिना किसी अतिरिक्त कीमत के पेश किया है। यह बदलाव ग्राहकों के फीडबैक के बाद किया गया है, क्योंकि ऑफ-व्हाइट इंटीरियर गंदा हो जाता था, खासकर ऑफ-रोडिंग के दौरान। बता दें कि थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी। 

Mahindra Thar Roxx 4x4 इंटीरियर
अब थार रॉक्स 4x4 में दो इंटीरियर फिनिश- आइवरी और मोचा मिलेंगे। आइवरी इंटीरियर वाली एसयूवी की डिलीवरी इस महीने से शुरू होगी। मोचा इंटीरियर वाले वेरिएंट की डिलीवरी जनवरी 2025 में शुरू होगी। 


Mahindra Thar Roxx: बुकिंग और डिलीवरी
थार रॉक्स की आधिकारिक बुकिंग 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी। बुकिंग राशि 21,000 रुपए रखी गई है। डीलरशिप्स के मुताबिक, आइवरी इंटीरियर वाली थार रॉक्स की डिलीवरी अक्टूबर के अंत तक शुरू हो जाएगी। वहीं, मोचा इंटीरियर वाले वेरिएंट्स की डिलीवरी जनवरी 2025 में शुरू होगी।

Mahindra Thar Roxx: पावरट्रेन और 4x4 तकनीक
थार रॉक्स के 4x4 वेरिएंट्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 6-स्पीड मैनुअल वेरिएंट 152hp और 330Nm पावर देता है, जबकि 6-स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट 175hp और 370Nm का पावर आउटपुट देता है। थार रॉक्स का पेट्रोल वेरिएंट केवल 2WD में आता है, जिसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के दो पावर ऑप्शन हैं – मैनुअल में 162hp/330Nm और ऑटोमैटिक में 177hp/380Nm का आउटपुट मिलता है।

(मंजू कुमारी)