Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की नई थार रॉक्स ने लॉन्च के साथ ही बड़ा धमाका कर दिया है। थार एसयूवी की बुकिंग गुरुवार (3 अक्टूबर) से शुरू हुई, जिसे महज़ एक घंटे में 1 लाख 76 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिलीं, जो किसी भी महिंद्रा गाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआती बुकिंग है। बुकिंग्स अभी भी महिंद्रा की सभी डीलरशिप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ओपन हैं।

Mahindra Thar Roxx: डिलीवरी डिटेल
नई थार रॉक्स की डिलीवरी 12 अक्टूबर 2024 से दशहरे के मौके पर शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले आइवरी इंटीरियर वाले 4x4 वेरिएंट की डिलीवरी होगी। महिंद्रा आने वाले तीन हफ्तों में ग्राहकों को उनके डिलीवरी शेड्यूल के बारे में सूचित करेगा। इसके अलावा ग्राहकों की मांग पर ब्राउन इंटीरियर का ऑप्शन भी पेश किया गया है, जिसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी।

Mahindra Thar Roxx: इंजन और स्पेसिफिकेशंस
महिंद्र की नई थार रॉक्स के पेट्रोल वेरिएंट में 2WD ड्राइव है और यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो मैनुअल में 162hp और 330Nm और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 177hp और 380Nm की पावर देता है। डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर इंजन मिलता है, जो 4x2 और 4x4 दोनों ऑप्शंस के साथ आता है। 4WD वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल (152hp/330Nm) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (175hp/370Nm) के साथ आ रहा है।
 
हर महीने 6,500 थार के प्रोडक्शन का टारगेट 
बता दें कि महिंद्रा ने थार रॉक्स के दीवानों के लिए हर महीने 6,500 यूनिट्स प्रोडक्शन का टारगेट तय किया है, जिसे कस्टमर्स की डिमांड के अनुसार निकट भविष्य में अन्य मॉडलों के साथ प्रोडक्शन को एडजस्ट करके बढ़ाया भी जा सकता है।

(मंजू कुमारी)