Mahindra ROXX: कंपनी ने खोल दिए 5-डोर मॉडल के सारे पत्ते, 15 अगस्त को होगी लॉन्च; जानिए फीचर्स

Mahindra Thar ROXX
X
Mahindra Thar ROXX
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी 5-डोर थार (Mahindra Thar) के नाम से सस्पेंस खत्म कर दिया है। कंपनी ने इस न्यू थार को रॉक्स (ROXX) नाम दिया है।

Mahindra Thar ROXX: महिंद्रा ने अपनी 5-डोर थार के नाम से सस्पेंस खत्म कर दिया है। कंपनी ने इस न्यू थार को रॉक्स (ROXX) नाम दिया है। महिंद्रा ने एक 30 सेकेंड का टीजर जारी करके इसके नाम का खुलास किया। कंपनी द्वारा पहली बार न्यू थार का वीडियो रिलीज किया गया है। इस छोटी की क्लिप में थार के डिजाइन और कई एलिमेंट से भी पर्दा उठा गया है। बता दें कि कंपनी इसे 15 अगस्त, 2024 को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि ROXX में सनरूफ के साथ ADAS सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। थार ऑफरोड या लाइफस्टाइल सेगमेंट की नंबर-1 SUV भी है।

थार ROXX का जो टीजर सामने आया है उसमें इसके डिजाइन की भी झलक दिख रही है। 3-डोर मॉडल की तुलना में कई बड़े अपडेट देखने को मिल रहे हैं। SUV के फ्रंट फेसिया में गोलाकार LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक अपडेटेड ग्रिल दिख रही है। इसमें नए एलॉय व्हील्स, रियर फेंडर के ठीक ऊपर की 4×4 बैजिंग, ब्लैक कलर में व्हील आर्च क्लैडिंग और C-शेप्ड LED टेल लैम्प भी देखे जा सकते हैं। ROXX का व्हीलबेस और बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।

थार ROXX का एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस

थार ROXX का एक्सपेक्टेड फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन मौजूदा 3-डोर थार के जैसा होगा, लेकिन इसके बॉडी पैनल एकदम नए होंगे। इसमें लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स को कैरी किया जाएगा।

इसमें वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 6 कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।

5 डोर थार में करीब 300mm लंबा व्हीलबेस होगा। इसमें एलॉय व्हील एकदम नए होंगे। इसके बैक डोर के हैंडल पर पिलर्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसमें एडिटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि, केबिन के दूसरे फीचर्स 3-डोर मॉडल के जैसे ही होंगे। टेस्ट प्रोटोटाइप को केवल इंडीविजुअल रियर सीटों के साथ देखा गया है।

थार ROXX का इंजन
महिंद्रा 5-डोर थार में मिलने वाले इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 203bhp का पावर जनरेट करेगा। दूसरा ऑप्शन 2.2-लीटर डीजल इंजन का होगा, जो 175bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन का मिलेगा, जो 117bhp का पावर जनरेट करेगा। 1.5-लीटर डीजल इंजन को छोड़कर ये बाकी 2 पावरट्रेन इसके 3-डोर मॉडल में पहले से मिल रहे हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story