Mahindra Electric SUV: कंपनी 26 नवंबर को लॉन्च करेगी 2 नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितनी होगी कीमत?

Mahindra To Launch New Electric SUV: महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में 2 नए मॉडल जोड़ने वाली है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 26 नवंबर को अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में 2 नए मॉडल जोड़ने वाली है। महिंद्रा के नए इलेक्ट्रिक मॉडल में एक लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और एक अन्य SUV होगी। इन SUVs को खास तौर से ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इनका लॉन्च चेन्नई में होने की उम्मीद है। कंपनी ने जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया कि यह लॉन्च कंपनी के पहले ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआत को हाइलाइट करेगा।
35 लाख के आसपास हो सकती है कीमत
महिंद्रा की इन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है। इस प्राइस टैग के साथ कंपनी ज्यादा वे ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का प्लान बना रही है। लॉन्च का समर्थन करने के लिए महिंद्रा ग्रुप ने डीलरशिप पर इलेक्ट्रिक कारों को प्रदर्शित करने के लिए एक डेडिकेटेड बिक्री टीम की भी तैयारी की है। हालांकि, टाटा मोटर्स और MG मोटर्स को टक्कर देने के लिए महिंद्रा को कीमत का विशेष ध्यान रखना होगा।
क्वालकॉम चिप बढ़ाएगी यूजर एक्सपीरियंस
महिंद्रा की इन नई इलेक्ट्रिक कारों में एडवांस्ड क्वालकॉम चिप्स मिलेंगे, जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए एक कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म प्रदान करेंगे। व्हीकल लॉन्च के अलावा, महिंद्रा समूह द्वारा ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की योजनाओं की घोषणा करने की भी उम्मीद है। इन इलेक्ट्रिक मॉडलों की शुरूआत ईवी बाजार के लग्जरी सेगमेंट में एंट्री करने की महिंद्रा की रणनीति का हिस्सा है। सूत्रों ने कंपनी के स्थापित लग्जरी कार मैन्युफैक्चर के साथ कॉम्पटीट करने के उद्देश्य को भी बताया है।
लिमिटेड ग्राहकों से होगी शुरुआत
महिंद्रा इन इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने के बाद शुरुआत में चुनिंदा ग्राहकों को शोरूम में आने के लिए इनवाइट करेगा, ताकि वे व्हीकल को देख सकें और उनकी टेस्टिंग भी कर सकें। ताकि उन्हें बेहतर पर्सनल एक्सपीरियंस मिल सके। नए ईवी मॉडल की बिक्री अगले साल शुरू होने का अनुमान है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS