Logo

Mahindra LCV: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को अपना नया लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) महिंद्रा वीरो (Mahindra Veero) भारत में लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है। यह व्हीकल 3.5 टन से कम वजन वाले सेगमेंट में कंपनी की पकड़ को मजबूत करने के मकसद से पेश किया गया है, जो शहरी परिवहन और छोटे-मध्यम स्तर के लॉजिस्टिक जरूरतों के लिए परफेक्ट है।

CNG, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स मिलेगा
महिंद्रा Veero भारत के पहले मल्टी-एनर्जी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म, Urban Prosper Platform (UPP) पर बेस्ड है। जो इसे डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स में उपलब्ध कराता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 1 टन से 2 टन तक है और यह कई तरह की ट्रांसपोर्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Mahindra Veero LCV launched

Mahindra Veero के खास फीचर
डीजल वेरिएंट: 18.4 किमी/लीटर का माइलेज
CNG वेरिएंट: 19.2 किमी/किग्रा का माइलेज 500 किमी से अधिक की रेंज
पेलोड कैपेसिटी: 1,600 किग्रा
कार्गो लंबाई: 3035 मिमी
टर्निंग रेडियस: 5.1 मीटर, जिससे शहरी यातायात में आसानी से ड्राइविंग की जा सके

Mahindra Veero के एडवांस फीचर
ड्राइवर-साइड एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 26.03 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और पावर विंडोज। iMAXX कनेक्टेड सॉल्यूशंस, जिससे वाहन मालिक ऐप के जरिए फ्लीट की परफॉर्मेंस मॉनिटर कर सकते हैं। यह ऐप छह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

Mahindra Veero के इंजन ऑप्शंस 
1.5-लीटर mDI डीजल इंजन: 59.7 kW की पावर और 210 Nm टॉर्क, Turbo mCNG इंजन: 67.2 kW की पावर और 210 Nm टॉर्क मिल रहा है। 

Mahindra Veero की वारंटी
महिंद्रा वीरो के साथ कंपनी 3 साल/1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जो संभावित ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म मेंटेनेंस को लेकर भरोसा देती है। कुल मिलाकर महिंद्रा वीरो छोटे और मिड रेंज ट्रांसपोर्ट के लिए शहरी क्षेत्रों में एक मजबूत और किफायती ऑप्शन के तौर पर पेश किया गया है।

(मंजू कुमारी)