Mahindra XEV 9e Crash Test: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e और XEV 9e को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। 26 नवंबर को लॉन्च की गई इन गाड़ियों ने बाजार में अपनी जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं। खास बात है कि महिंद्रा ने XEV 9e का लाइव क्रैश टेस्ट किया है, जो भारत की पहली ईवी कार के रूप में इस तरह का टेस्ट है। इस उपलब्धि के साथ महिंद्रा ऐसी पहली कंपनी बन गई है जिसने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए लाइव क्रैश टेस्ट का प्रदर्शन किया।

XEV 9e का लाइव क्रैश टेस्ट
महिंद्रा ने XEV 9e  पर 64 किमी/घंटा की रफ्तार पर फ्रंटल 40% ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर क्रैश टेस्ट किया। इस टेस्ट में एयरबैग्स ने डिज़ाइन के अनुसार कार्य किया और कार का केबिन संरचनात्मक रूप से पूरी तरह सुरक्षित रहा। यह परीक्षण वाहन की मजबूत संरचना और बेहतरीन सुरक्षा प्रदर्शन को दर्शाता है।

बैटरी से जुड़े टेस्ट
1. नेल पेनेट्रेशन टेस्ट
एक सक्रिय बैटरी सेल को कील प्रवेश परीक्षण (Nail Penetration Test) के तहत परखा गया। परीक्षण में यह साबित हुआ कि बैटरी भौतिक क्षति का सामना करने के बावजूद किसी गंभीर दुर्घटना का कारण नहीं बनी।

2. फायर रेसिस्टेंस टेस्ट
बैटरी की आग सहने की क्षमता की जांच के लिए पूरी तरह चार्ज बैटरी में आग लगाई गई। इस टेस्ट में बैटरी ने अत्यधिक तापमान के बावजूद अपनी संरचना बनाए रखी और किसी विस्फोट का कारण नहीं बनी।

3. क्रश टेस्ट
बैटरी पैक की मजबूती जांचने के लिए 22 टन का ट्रक बैटरी पर चलाया गया। यह बैटरी अत्यधिक दुरुपयोग के बावजूद संरचनात्मक रूप से सही रही और इसकी चार्जिंग क्षमता और इलेक्ट्रिकल कार्यक्षमता प्रभावित नहीं हुई। इन कठोर परीक्षणों से महिंद्रा ने सुरक्षा मानकों में नई ऊंचाई हासिल की है और ऑटोमोटिव उद्योग में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।

ये भी पढ़ें...महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक कूपे-SUV, सिंगल चार्ज में 656 km रेंज मिलने का दावा

Mahindra XEV 9e: बैटरी और रेंज
महिंद्रा की XEV 9e को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिनमें 59 kWh और 79 kWh के बैटरी पैक शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज पर 650 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा, फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 175 kW का फास्ट चार्जर दिया गया है, जिसकी मदद से यह कार मात्र 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

 

ये भी पढ़ें...महिंद्रा की पहली कॉम्पैक्ट बॉर्न इलेक्ट्रिक कूपे लॉन्च, ₹18.90 लाख में मिलेंगे धांसू फीचर्स

XEV 9e में सुरक्षा फीचर्स
महिंद्रा की XEV 9e को बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो ड्राइविंग को सुरक्षित बनाते हैं। साथ ही, यह कार ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ आती है, जो सुरक्षा और सुविधा दोनों को सुनिश्चित करती हैं।

XEV 9e कीमत और वेरिएंट्स
यह कार तीन वेरिएंट्स में आती है, जिनकी शुरुआती कीमत ₹21.90 लाख (एक्स-शोरूम) है। महिंद्रा की XEV 9e और BE 6e न केवल सुरक्षित और टिकाऊ इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा मानकों को पार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं।

(मंजू कुमारी)