Mahindra XUV400 Pro EV : भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कुछ दिनों पहले अपनी पॉपुलर XUV400 EV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था। कंपनी ने खुलासा किया है कि इस कार को एक किलोमीटर चलाने पर सिर्फ एक रुपए खर्च होता है। महिंद्रा XUV Pro EV कार दो वेरिएंट EC Pro और EL Pro में लॉन्च हुई है। कंपनी का दावा है कि कार 34.5kWh की बैटरी में 375 किलोमीटर तक चल सकती है। जबकि 39.4kWh बैटरी में यह 456 किलोमीटर तक चल सकती है।
दरअसल, Gaadiwaadi ने महिंद्रा XUV400 EV को गुड़गांव के मानेसर से नोएडा तक चलाया। इस टेस्ट के बाद यह बात सामने आई कि इस कार को एक किलोमीटर चलाने में सिर्फ 1 रुपए खर्च होते हैं।
कैसे हुआ टेस्ट
गुड़गांव के मानेसर से नोएडा की दूरी 136.9 किलोमीटर है। ड्राइवर ने गाड़ी को फुल चार्ज कर इस रूट पर दौड़ाया। इसके बाद वापस गुड़गांव आया। गाड़ी की चार्जिंग 50 प्रतिशत थी। रात में 146.2 kWh यूनिट पर चार्जिंग की। सुबह 167.4 kWh यूनिट पर गाड़ी फुल चार्ज हो गई।
फुल चार्ज होने में गाड़ी ने 21.2 kWh बिजली की खपत की। यदि 6.5 रुपए प्रति kWh के हिसाब से देखा जाए तो इसमें कुल 137.8 रुपए का खर्चा आया। यानि कार से एक किलोमीटर की दूरी तय करने में 1 रुपए का खर्चा आया।
बड़ी स्क्रीन से लैस है कार
कार के दोनों वेरिएंट एक ही इलेक्ट्रिक मोटर पर चलते हैं। जो 150bhp का अधिकतम पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार की बुकिंग सिर्फ 21 हजार रुपए की टोकन राशि से शुरू हो चुकी है। XUV400 Pro EV में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है।
6 एयरबैग से लैस
कार में सेफ्टी पॉइंट ऑफ व्यू के लिए 6 एयरबैग, एक रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। जबकि इंटीरियर में डुअल जोन AC, पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर्स के लिए टाइप-C यूएसबी चार्जर और नया रियर AC वेंट शामिल है। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपए है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपए हैं।