Mahindra XUV700 Price Hike: महिंद्रा ने अपनी प्रमुख एसयूवी XUV700 के टॉप-स्पेक वेरिएंट्स की कीमतें चुपचाप बढ़ा दी हैं। AX7 और AX7 L वेरिएंट्स के प्राइस में 30 से 50 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में इस वृद्धि के बावजूद एक्सयूवी700 की टॉप-स्पेक वेरिएंट्स के दाम टाटा सफारी से कम हैं, लेकिन हुंडई अलकाजार और एमजी हेक्टर प्लस से अधिक हैं। फीचर्स और वैरायटी के मामले में यह अब भी एक मजबूत प्रतिस्पर्धी विकल्प बनी हुई है।
नई कीमतें और बदलाव
1) महिंद्रा XUV700 AX7 और AX7 L पेट्रोल वेरिएंट्स (कीमतें लाख रुपए, एक्स-शोरूम)
2) महिंद्रा XUV700 AX7 और AX7 L डीज़ल वेरिएंट्स (कीमतें लाख रुपए, एक्स-शोरूम)
(डुअल-टोन वेरिएंट्स की कीमत 15,000 रुपए अधिक है)
ये भी पढ़ें...सर्दियों में ऐसे करें इलेक्ट्रिक कार की देखभाल, बेस्ट रेंज के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय
XUV700 की नई कीमतों की रेंज
महिंद्रा XUV700 की कीमत अब ₹13.99 लाख (बेस MX पेट्रोल-मैनुअल) से शुरू होकर ₹25.64 लाख (डीज़ल-ऑटो AX7 L DT 4WD 7-सीटर) तक जाती है।
कीमतों के लिहाज से मुकाबला
- टाटा सफारी: ₹15.49 लाख-₹26.79 लाख
- हुंडई अलकाजार: ₹14.99 लाख-₹21.55 लाख
- एमजी हेक्टर प्लस: ₹18 लाख-₹23.58 लाख
AX7 और AX7 L के खास फीचर्स
AX7 वेरिएंट्स: लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), डुअल-टोन कलर ऑप्शन, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट (मेमोरी फंक्शन के साथ), डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर इंटीरियर्स आदि।
AX7 L (एक्स्ट्रा फीचर): ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग (घुटने के एयरबैग के साथ), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स आदि।
ये भी पढ़ें...अब विदेशी ग्राहक भी हो गए इस भारती SUV के फैन, पिछले महीने इतनी यूनिट खरीद डालीं
इंजन ऑप्शन और ट्रांसमिशन
पेट्रोल इंजन: 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड (200hp)
डीज़ल इंजन: 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड (185hp)
पेट्रोल-मैनुअल: केवल AX7 वेरिएंट
ऑटोमैटिक: AX7 और AX7 L वेरिएंट्स
4WD: केवल AX7 L डीज़ल
(मंजू कुमारी)