Mahindra XUV: महिंद्रा के टॉप वेरिएंट की कीमतों में 2 लाख तक की छूट, ऑफर सीमित समय के लिए

Mahindra XUV: महिंद्रा XUV700 AX7 की कीमतों में अस्थायी रूप से 2 लाख रुपये से अधिक की कटौती की गई है। यह ऑफर केवल चार महीने के लिए लागू है।;

By :  Desk
Update:2024-07-09 23:40 IST
Mahindra XUV700 AX7 pricesMahindra XUV700 AX7 prices
  • whatsapp icon

Mahindra XUV: महिंद्रा ने अपने XUV700 के टॉप वेरिएंट AX7 की कीमतों में अस्थायी कटौती की घोषणा की है, SUV के बाजार में तीसरे साल पूरा होने के मौके पर। महिंद्रा XUV700 AX7 की कीमतें अब दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतों के अनुसार 19.49 लाख रुपये से शुरू होकर 24.99 लाख रुपये तक जाती हैं। ये विशेष कीमतें केवल चार महीने के लिए लागू हैं।

XUV700 AX7 की नई कीमतों की डिटेल:
AX7 Diesel-AT 7-str: कीमत में 2.20 लाख रुपये की कटौती।
AX7 L Diesel-MT 7-str: कीमत में 1.50 लाख रुपये की कटौती।

AX7 और AX7 L ट्रिम्स की मुख्य विशेषताएं:
AX7 ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सूट, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, 1 साल का फ्री Adrenox सब्सक्रिप्शन, TPMS, फुल-LED लाइटिंग, 18-इंच अलॉय व्हील्स, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, पावर्ड ड्राइवर सीट, छह एयरबैग (जिसमें तीसरी पंक्ति तक विस्तार करने वाले कर्टन एयरबैग शामिल हैं)

AX7 L ट्रिम में अतिरिक्त विशेषताएं:
Sony का 3D ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर LED सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स।

पावरट्रेन विकल्प:
इंजन: 200hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 185hp, 2.2-लीटर टर्बो-डीजल
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक, डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प भी उपलब्ध है।

इन कीमतों में कटौती और विशेषताओं से भरे ट्रिम्स XUV700 के टॉप वेरिएंट की बिक्री में वृद्धि करने की संभावना है। इसके अलावा, महिंद्रा ने हाल ही में XUV700 के 2,00,000 यूनिट्स उत्पादन माइलस्टोन का जश्न भी मनाया है।

(मंजू कुमारी)

Similar News