Mahindra XUV700 New Colour: महिंद्रा XUV700 ने 2 लाख यूनिट का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है। महिंद्रा के लिए ये मोस्ट डिमांडिंग SUV भी है। इसके कुछ वैरिएंट पर तो 365 दिन का भी वेटिंग पीरियड चल रहा है। ऐसे में कंपनी ने इसकी सेल्स को बढ़ाने के लिए नए कलर ऑप्शन जोड़े हैं। इसे अब डीप फॉरेस्ट और बर्न्ट सिएना कलर में भी खरीद पाएंगे। इसे अब कुल 9 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें अब मिडनाइट ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, डैजलिंग सिल्वर, रेड रेज, इलेक्ट्रिक ब्लू, नेपोली ब्लैक, मैट ब्लेज रेड, डीप फॉरेस्ट (न्यू) और बर्न्ट सिएना (न्यू) शामिल हैं।

महिंद्रा XUV700 का इंजन
इस SUV के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता है, जो 155hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। केवल डीजल इंजन में ही ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।

महिंद्रा XUV700 के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर स्पॉयलर और फॉलो मी होम हेडलाइट्स मिलते हैं। इसमें रियर वाइपर, डिफॉगर और डोर और बूट-लिड सुविधाओं के लिए अनलॉक दिया है। कार में LED टर्न इंडिकेटर दिए हैं। इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है। टॉप स्पेक में स्टार्ट स्टॉप फंक्शन भी मिलता है।

महिंद्रा XUV700 की सेफ्टी
सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री भी है। इसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

(मंजू कुमारी)