Price Hike: महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने वाली Innova Hycross की कीमतें बढ़ीं, जानें लेटेस्ट प्राइस

Innova Hycross Price Hike: इनोवा हाईक्रॉस छह ट्रिम- GX, GX(O), VX, VX(O), ZX और ZX(O) में सेल की जाती है। इसका बेस वेरिएंट्स- GX और GX (O) 17 हजार रुपए महंगा हो गया।;

By :  Desk
Update:2024-12-08 21:51 IST
Innova Hycross Price HikeInnova Hycross Price Hike
  • whatsapp icon

Innova Hycross Price Hike: नए साल की शुरुआत से पहले दुनियाभर की छोटी-बड़ी ऑटो कंपनियां अपना पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं। लेकिन टोयोटा ने बिल्कुल इससे उलटा फैसला लिया है। अगले साल 2025 की शुरुआत से पहले इनोवा ने अपनी पॉपुलर MPV टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया। अगर आप महिंद्रा XUV700 के बजाय इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बजट को बढ़ाने की तैयारी करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें..बोलेरो, थार और न्यू XUV3XO को छोड़ इस कार के पीछे पड़े ग्राहक, बना दिया नंबर-1

Toyota Innova Hycross: नई प्राइस 
वेरिएंट्स और कीमतों में वृद्धि: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को छह ट्रिम- GX, GX(O), VX, VX(O), ZX और ZX(O) में सेल किया जाता है। 
इसके बेस वेरिएंट्स- GX और GX (O) की कीमतों में 17,000 रुपए की वृद्धि हुई है। 
मिड-वेरिएंट्स: VX और VX (O) वेरिएंट्स की कीमतों में 35,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।
 महंगे वेरिएंट्स: सबसे महंगे वेरिएंट्स- ZX और ZX (O) की कीमतें अब 36,000 रुपए तक बढ़ गई हैं।

नई एक्स-शोरूम प्राइस क्या है?  
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की नई एक्स-शोरूम कीमत 19.94 लाख रुपए से लेकर 31.34 लाख रुपए तक हो गई है।

ये भी पढ़ें...महिंद्रा, टाटा और जीप समेत 7 कंपनियां SUVs पर दे रहीं भारी छूट, जानें दिसंबर प्राइस लिस्ट   
 
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस: वेटिंग पीरियड घटा
डिमांड और डिलीवरी: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के कारण भारत में इसकी बहुत मांग है। इसके बावजूद, पिछले कुछ महीनों में इसकी डिलीवरी के लिए लोगों को 8 महीने तक इंतजार करना पड़ा था। अब इसका वेटिंग पीरियड घटकर 45 दिन हो गया है।
हाइब्रिड वेरिएंट्स: पेट्रोल हाइब्रिड VX और VX(O) वेरिएंट्स की डिलीवरी भी अब 45 दिनों में हो सकती है। हालांकि, इसके टॉप मॉडल- ZX और ZX(O) वेरिएंट्स की अभी भी काफी डिमांड है, जिसकी वजह से उनकी डिलीवरी के लिए 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।


(मंजू कुमारी)
 

Similar News