Logo
मारुति (Maruti) ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो K10, एस-प्रेसो और सेलेरियो के 'ड्रीम सीरीज लिमिटेड एडिशन' लॉन्च कर दिए हैं। इन सभी की एक्स-शोरूम कीमतें 4.99 लाख रुपए हैं।

Maruti Dream Series Launch: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो K10, एस-प्रेसो और सेलेरियो के 'ड्रीम सीरीज लिमिटेड एडिशन' लॉन्च कर दिए हैं। इन सभी की एक्स-शोरूम कीमतें 4.99 लाख रुपए हैं। ग्राहक इन तीनों मॉडल को इसम हीने से खरीद पाएंगे। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में सेफ्टी, फीचर्स और ड्राइविंग एक्सीपरियंस को बढ़ाने के लिए कई सारे अपडेट किए हैं। इन सभी में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ खरीद पाएंगे।

ड्रीम एडिशन कारों के फीचर्स
बात करें मारुति की इन ड्रीम एडिशन कारों के फीचर्स की तो ऑल्टो K10 VXI+ में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सिक्योरिटी सिस्टम मिलता है। वहीं, एस-प्रेसो में रिवर्स पार्किंग कैमरा, सिक्योरिटी सिस्टम, स्पीकर (1 पेयर), इंटीरियर स्टाइलिंग किट (सिल्वर ऑर्नामेंट), व्हील आर्क क्लैडिंग (ब्लैक), बॉडी साइड मोल्डिंग (ब्लैक और सिल्वर), साइड स्किड प्लेट, रियर स्किड प्लेट, फ्रंट स्किड प्लेट, फ्रंट ग्रिल गार्निश (क्रोम), बैक डोर गार्निश (फुल क्रोम) और नंबर प्लेट फ्रेम दी है। वहीं, सेलेरियो में पायनियर मल्टीमीडिया स्टीरियो, रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्पीकर (1 पेयर) दी हैं।

किफायती व्हीकल से ग्रोथ मिलेगी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिडेट में मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि मारुति सुजुकी के लिए किफायती एंट्री-लेवल कार भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट में लगातार ग्रोथ के लिए अहम रोल निभा रही हैं। हमारे 'ड्रीम सीरीज लिमिटेड एडिशन' मॉडल, AGS वैरिएंट पर कम की गई कीमते और हमारी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों को अनुभव को बेहतर बनाएंगे। ड्रीम सीरीज खरीदने वाले ग्राहक अपने पसंदीदा कार को मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

RTO रजिस्ट्रेशन में भी मिलेगा फायदा
ड्रीम एडिशन की लॉन्चिंग को लेकर पार्थो बनर्जी ने कहा कि कई जगहों पर, RTO रजिस्ट्रेशन फीस 5 लाख रुपए पर बदल जाता है, इसलिए हमने इसकी कीमत 4.99 लाख रुपए तय की है। ताकि ग्राहको को RTO में भी फायदा मिले। इन सभी की ऑनरोड कीमतें भी लगभग एक जैसी होंगी। कार की कीमत 5 लाख रुपए होने पर RTO रजिस्ट्रेशन में अंतर आ जाता है। ऐसे में ग्राहकों की जेब पर भी इसका असर पड़ता है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487