Maruti EECO Discount : भारतीय ऑटो मेकर मारुति की ईको कार अपने आप में काफी पॉपुलर है। मल्टीयूजेज होने के कारण लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। इसे वैन की तरह तो एंबुलेंस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार को खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए यह वक्त सुनहरा अवसर लेकर आया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसकी खरीदी करने पर कंपनी 32000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कार के पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल पर छूट दी जा रही है। आप 31 मार्च से पहले इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
जानिए किस वेरिएंट में कैसे और कितनी छूट मिलेगी
ईको वेरिएंट
कैश - 15000
एक्सचेंज - 10,000
कॉर्पोरेट 7000
कुल 32000
ईको CNG वेरिएंट
कैश - 10,000
एक्सचेंज- 10,000
कॉर्पोरेट- 7,000
कुल - 27000
ईको कार्गो वेरिएंट
कैश- 15,000
एक्सचेंज- 10,000
कॉर्पोरेट- 7000
कुल - 32000
ईको कार्गो CNG
कैश - 10,000
एक्सचेंज - 10,000
कॉर्पोरेट - 7,000
कुल- 27000
ईको एंबुलेंस वेरिएंट
कॉर्पोरेट - 7,000
इसे भी पढ़ें : Ola Electric का ऐलान : स्कूटर्स की कीमतों में कटौती 31 मार्च तक जारी रहेंगी; वैलेंटाइन मंथ में घटाए थे 25 हजार रुपए
मारुति ईको के स्पेसिफिकेशन और फीचर
ईको की लंबाई 3675mm,चौड़ाई 1475mm और ऊंचाई 1825mm है। एंबुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1930mm है। कंपनी के इसके पुराने G12B पेट्रोल मोटर को नए Kसीरीज 1.2 लीटर इंजन से बदल दिया है। नई ईको कार में 13 वैरिएंट दिए गए हैं। जिसमें 5 सीटर, 7 सीटर, कार्गो, टूर और एंबुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल है।
ये नए फीचर मिलेंगे
कंपनी अब ईको में 11 सेफ्टी फीचर दे रही है। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल है।