Maruti Discount: मारुति ग्रैंड विटारा पर इस महीने मिल रहा 1.28 लाख रुपए का डिस्काउंट, जानें डिटेल

Maruti Discount: मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम कारों पर अगस्त महीने में बंपर छूट का ऑफर पेश किया है। ग्राहकों को इसका फायदा कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के रूप में मिलेगा।;

By :  Desk
Update:2024-08-05 20:36 IST
Maruti Grand Vitara discountsMaruti Grand Vitara discounts
  • whatsapp icon

Maruti Discount: मारुति सुजुकी नेक्सा डीलर अगस्त में करीब अपने पूरे लाइनअप पर कैश छूट, एक्सचेंज बोनस और अन्य लाभ दे रहे हैं। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस-आधारित इनविक्टो एमपीवी को छोड़कर, अगस्त महीने में सभी नेक्सा कारों पर छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं नई मारुति (नेक्सा) कार खरीदने पर आप कितना बचा सकते हैं।

1) मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा हाइब्रिड पर 1.03 लाख रुपये तक के लाभ के साथ 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी उपलब्ध है। इसके अलावा अगर आप डीजल कार का एक्सचेंज करते हैं, तो 25,000 रुपये की अतिरिक्त बचत होगी, जिससे कुल लाभ 1.28 लाख रुपये हो जाएगा। माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट्स के खरीदार अधिकतम 63,100 रुपये बचा सकते हैं। सीएनजी वेरिएंट पर पिछले महीने की तरह ही 33,100 रुपये की छूट मिल रही है।

2) मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
फ्रॉन्क्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स पर मारुति सुजुकी 83,000 रुपये तक के लाभ दे रही है, जिसमें 30,000 रुपये का नकद छूट, 43,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरी किट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर क्रमशः 32,500 रुपये और 35,000 रुपये तक के लाभ हैं। सीएनजी मॉडल पर 10,000 रुपये की छूट है।

3) मारुति सुजुकी बलेनो 
मारुति सुजुकी बलेनो पर मैनुअल वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक की छूट, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक की छूट और सीएनजी वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये तक है।

4) मारुति सुजुकी इग्निस 
कंपनी इग्निस एएमटी पर 52,100 रुपये तक के लाभ दे रही है, जिसमें 40,000 रुपये का नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और अन्य 3,100 रुपये तक के लाभ शामिल हैं। मैनुअल वेरिएंट्स पर 30,000-35,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है, जबकि अन्य ऑफर सभी ट्रिम्स पर समान हैं।

5) मारुति सुजुकी सियाज 
मारुति सुजुकी सियाज के सभी वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 20,000 रुपये का नकद छूट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। सियाज नेक्सा पोर्टफोलियो में एकमात्र सेडान है और इसका मुकाबला हुंडई वर्ना, वोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और होंडा सिटी से है।

6) मारुति सुजुकी एक्सएल6 
11.61 लाख रुपये से 14.77 लाख रुपये की कीमत वाली मारुति की एक्सएल6 एमपीवी पर पेट्रोल वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक के लाभ मिलते हैं, जिसमें 15,000 रुपये का नकद छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। सीएनजी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये की छूट है।

7) मारुति सुजुकी जिम्नी 
पिछले महीने की तुलना में जिम्नी पर छूट थोड़ी कम है। टॉप वेरिएंट जिम्नी अल्फा को मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) के तहत 2.5 लाख रुपये के उच्चतम लाभ मिलते हैं; जिम्नी जेटा पर 1.95 लाख रुपये तक की छूट है। बिना MSSF के, दोनों वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये की छूट मिलती है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News