Best SUV In India: मारुति की ब्रेजा 2023 की नंबर वन SUV; टाटा, हुंडई और महिंद्रा की SUV's को पीछे छोड़ा

Maruti Suzuki Breeza
X
Maruti Suzuki Breeza
साल 2023 की टॉप-10 SUV की लिस्ट आ गई है। इसमें मारुति सुजुकी ब्रेजा पहले स्थान पर रही। इस गाड़ी ने टाटा की नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियों समेत अलग-अलग सेगमेंट की SUV को पीछे छोड़ दिया है। 

Best SUV In India: देश में कौन सी एसयूवी सबसे ज्यादा बिकती है? यह सवाल अक्सर आपके जेहन में आता होगा और अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। पिछले साल के आंकड़े देखें तो इंडो-जापानी कंपनी मारुति सुजुकी हैचबैक, सेडान और एमपीवी सेगमेंट के साथ ही एसयूवी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में भी पहले स्थान पर रही थी। जबकि मारुति ब्रेजा भारत में एसयूवी लवर्स को बीते 2023 में सबसे ज्यादा पसंद आई। इसके आगे टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ मोटर्स जैसी कंपनियां पिछड़ गई।

ब्रेजा बनी नंबर 1

साल 2023 की टॉप 10 एसयूवी में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही, जिसे 1,70,588 ग्राहकों ने खरीदा और इसका मार्केट शेयर सबसे ज्यादा रहा। ब्रेजा एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 8.29 लाख रुपए से शुरू होकर 14.14 लाख रुपए तक जाती है। यह एसयूवी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में मौजूद है।

टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा टॉप 3 में

भारत में पिछले साल टाटा नेक्सॉन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, जिसे 1,70,311 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रहा, जिसे 1,57,311 ग्राहकों ने खरीदा। ये दोनों एसयूवी अपने-अपने सेगमेंट में लोगों की फेवरेट है। पिछसे साल नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया था और इस साल जनवरी 2024 में हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया है।

टाटा पंच और हुंडई वेन्यू भी टॉप 5 में

बीते साल 2023 की टॉप 10 एसयूवी में चौथे स्थान पर टाटा पंच रही, जिसे 1,50,182 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद 5वें स्थान पर हुंडई वेन्यू रही, जिसे 1,29,278 ग्राहकों ने खरीदा।

टॉप 10 में स्कॉर्पियो, ग्रैंड विटारा और सेल्टॉस भी

पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में छठे स्थान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही, जिसे 1,21,420 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 1,13,387 लोगों ने, किआ सेल्टॉस को 1,04,891 लोगों ने, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को 94,393 लोगों ने और टॉप 10 में आखिरी पायदान पर मौजूद किआ सॉनेट को 79,776 ग्राहकों ने खरीदा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story