Logo
Maruti Sales : ऑटो मेकर मारुति ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज से की है। जनवरी के महीने में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 2 लाख 2 लाख यूनिट्स के करीब पहुंच गई है।   

Maruti Sales In January 2024: नए साल की शुरुआत मारुति सुजुकी ने बहुत जोरदार तरीके से की है। जनवरी के महीने में ही कंपनी अब तक 2 लाख कारें बेच दी है। कुल बिक्री में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे बिक्री आंकड़ा 1,99,364 यूनिट पहुंच गया। यह मारुति की मंथली सेल्स का सबसे बड़ा नंबर है। कंपनी ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। 

कंपनी ने जनवरी 2023 में 1,72,535 यूनिट्स की बिक्री की थी। MSI लिमिटेड ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने (जनवरी 2024) में कंपनी के वाहनों की घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,70,214 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि (जनवरी 2023) में 1,51,367 यूनिट थी। एमएसआई ने पिछले महीने (जनवरी 2024) 23,921 व्हीकल्स का एक्सपोर्ट भी किया। 

कंपनी ने कहा कि जनवरी में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में घरेलू बाजार में उसने 1,66,802 व्हीकल्स की बिक्री की है। यह जनवरी 2023 में हुई 1,47,348 व्हीकल्स की बिक्री के मुकाबले 13.20 प्रतिशत ज्यादा है। अगर सेगमेंट्स की बात करें तो कंपनी की मिनी कार सेगमेंट की बिक्री 37 प्रतिशत घटकर 15,849 यूनिट रह गई जबकि कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 76,533 यूनिट हो गई। इसके अलावा, Ciaz की बिक्री जनवरी 2023 में हुई 1,000 यूनिट की बिक्री के मुकाबले 64 प्रतिशत घटकर जनवरी 2024 में 363 यूनिट्स पर आ गई।

हालांकि, एसयूवी सेगमेंट में बिक्री में इजाफा हुआ है। कंपनी ने जनवरी 2024 के दौरान एसयूवी सेगमेंट में 62,038 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जनवरी 2023 में हुई 35,353 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले लगभग दोगुनी (थोड़ी कम) है।

jindal steel jindal logo
5379487