Maruti Suzuki Alto K10 and S-Presso New Safety Feature: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों को सस्ता रखने के साथ उनकी सेफ्टी पर भी जमकर काम कर रही है। कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो को अब सड़क पर ज्यादा मजूबत बना दिया है। दअसल, कंपनी ने अपनी इन दोनों हैचबैक में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम+ (ESP) फीचर को जोड़ा है। इस फीचर के चलते इन एंट्री-लेवल कारों की सेफ्टी अब पहले से बेहतर हो गई है। इतना ही नहीं, ESP फीचर अब कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों पर मिलेगा।
ESP फीचर ऐसे करेगा काम
बात करें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के काम करने के तरीके की तो तेजी से ब्रेक लगाने पर गाड़ी को कंट्रोल करता है, साथ ही उसे फिसलने से बचाता है। उसे सड़क सही स्थिति में बनाए रखता है। ऐसे में कार का कंट्रोल बेहतर हो जाता है। ESP यूनिट कार की स्पीड को मापने के लिए सेंसर की एक सीरीज का उपयोग करके ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल को एक साथ इंटीग्रेटेड करती है। कुल मिलाकर सड़क पर कार की स्थिरता बनी रहती है।
कीमत में नहीं किया बदलाव
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम फीचर कार को तेज रफ्तार और इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान स्थिर रखने में मदद करता है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस फीचर के देने के बाद भी कार की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय बाजार में इन दोनों कारों की डिमांड बनी हुई है। ये कंपनी के हैचबैक सेगमेंट को मजूबत बनाने के काम करती है। खासकर ऑल्टो K10 की हर महीने 10 हजार के करीब यूनिट बिक रही हैं।
सेफ्टी फीचर्स लिस्ट हुई लंबी
अब बात करें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और ऑल्टो K10 में मिलने वाले अन्य सेफ्टी फीचर्स की तो इनमें कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग कॉलम और इंजन इम्मोबिलाइजर दिया गया है। इन कारों के ऑटोमैटिक वैरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट भी मिलता है। ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरून कीमत 3.99 लाख और एस-प्रेसो की 4.26 लाख रुपए है।
(मंजू कुमारी)