Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी ब्रेजा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। इसे पहली बार 2016 में लॉन्च किया गया था और तब से इसने अपने सेगमेंट में मजबूती से अपनी जगह बनाई है। हर महीने इसकी बिक्री में लगातार इज़ाफा हो रहा है, और ये भारतीय परिवारों के बीच बहुत ही पसंदीदा बन गई है। कुछ दिन पहले अगस्त 2024 में Maruti Suzuki Brezza की बिक्री के आंकड़े जारी किए गए, जिसमें यह कार 19,190 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में उभरी है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा के लोकप्रिय होने के पीछे कई कारण हैं, जो इसे भारतीय परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। आइए जानते हैं...
1) शानदार डिज़ाइन: Brezza का डिज़ाइन क्लासिक बॉक्सी सिल्हूट के साथ आता है, जो Tata Nexon, Mahindra XUV300, और Kia Sonet जैसी प्रतिस्पर्धी कारों की ढलान वाली रूफ से अलग है। LED टेललाइट्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
2) सीएनजी ऑप्शन: Brezza सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में CNG ऑप्शन के साथ आने वाली पहली कार है। यह LXi, VXi, और ZXi वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख से 14.14 लाख रुपए के बीच है।
3) माइलेज: Maruti Brezza का मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20.15 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है, जबकि इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसकी तुलना में, Tata Nexon का AMT वेरिएंट 17.18 किमी प्रति लीटर और DCT वेरिएंट 17.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
4) हेड-अप डिस्प्ले: Brezza अपने सेगमेंट में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) के साथ आने वाली पहली कार है, जो स्पीड, फ्यूल की जानकारी, समय, और माइलेज जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, इसमें 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है।
5) इंजन और परफॉरमेंस: Maruti Brezza में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें मारुति की स्मार्ट-हाइब्रिड तकनीक भी मौजूद है।
अब तक ब्रेजा की 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं
Brezza एक पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होती है। जो कि भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है, और अब तक इसकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं।
(मंजू कुमारी)